mynation_hindi

अब साउथ फिल्मों में भी धमाल मचाने की तैयारी में किंग खान

Published : Apr 25, 2019, 10:08 AM IST
अब साउथ फिल्मों में भी धमाल मचाने की तैयारी में किंग खान

सार

खबर मिली है कि किंग खान एक साउथ फिल्म में विलेन का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। इस फिल्म का नाम ‘थलापथी 63’ है जिसमें शाहरुख एक्ट कर सकते हैं।

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के चाहने वालों की संख्या बेहद ज्यादा है, उनके फैंस दुनिया भर में फैले हुए है। साउथ में भी शाहरुख खान के लाखों प्रशंसक हैं। ऐसे में साउथ के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है।

किंग खान को लेकर खबर आई है कि वह साउथ की एक फिल्म में काम करते नजर आएंगे। साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘थलापथी 63’ में शाहरुख खान विलेन का रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक शाहरुख इस फिल्म में एक अहम रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म में वह मुख्य विलेन का रोल प्ले कर सकते हैं। उनका फिल्म में रोल 15 मिनट से ज्यादा का होगा जिसमें वे अभिनेता विजय से लड़ाई करते नजर आएंगे।

मेकर्स को इस रोल के लिए बॉलीवुड से किसी लीडिंग एक्टर की तलाश थी। बाद में इस रोल के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया और उन्होंने फिल्म में काम करने की हामी भर दी। उनका शूट करीब 4-5 दिनों का होगा।

हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि फिल्म की शूटिंग के लिए शाहरुख चेन्नई जाएंगे या मुंबई में ही शूटिंग होगी। इसके अलावा शाहरुख से जुड़ी एक खबर यह भी आई है कि वह सलमान की फिल्म दबंग 3 में भी एक केमियो रोल करते नजर आ सकते हैं। अब देखना यह होगा कि इस बाद में कितनी सच्चाई है।  

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद