इस कपल को प्री वेडिंग शूट पड़ा महंगा, देखिए वीडियो

By Team MyNation  |  First Published Apr 19, 2019, 4:33 PM IST

केरल के एक कपल ने अपने प्री वेडिंग शूट को शानदार और यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करने की सोची लेकिन फोटो शूट के दौरान जो हुआ वह देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। 

शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। इन दिनों प्री-वेडिंग फोटोशूट का चलन काफी बढ़ता जा रहा है। हर कपल शादी से पहले अपने यादगार पलों को फोटोशूट के जरिए कैद करवाना चाहता है। जिसके लिए वह प्री वेडिंग शूट कराते हैं। 

फोटोशूट के दौरान कपल्स कुछ नया करने की कोशिश करते हैं और लम्हे को यादगार बनाते हैं। ऐसा ही कुछ अलग करने की कोशिश में केरल के एक कपल ने कुछ अनोखा कर डाला। दरअसल शूट के दौरान जो कपल के साथ हुआ उसे देख आप हैरान तो होंगे ही लेकिन हंसेंगे भी। 

दरअसल फोटोशूट के दौरान यह कपल नाव में बैठा और पोज देने लगा। लेकिन तभी नाव पलट जाती है और वह दोनों पानी में गिर जाते हैं। लेकिन इसी के साथ एक परफेक्ट फोटो क्लिक मिल जाता है। लेकिन इस लम्हे को देखना काफी मनोरंजक साबित हो रहा है तभी तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो-  

बता दें नाव को हिलाने का और यूं पानी की बूंदे डालने का आइडिया फोटोग्राफर का ही था। कपल को नहीं पता था कि नाव को हिलाने का भी कोई प्लान है। परफेक्ट फोटो आने के बाद दोनों नाव से पलट गए। वीडियो को सोमवार को अपलोड किया गया है। अब तक वीडियो को 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 
 

click me!