mynation_hindi

उर्मिला जी क्या '56 इंच के सीने’ पर आपका कमेंट सस्ती लोकप्रियता है?

Published : Apr 19, 2019, 02:19 PM ISTUpdated : Apr 19, 2019, 02:24 PM IST
उर्मिला जी क्या '56 इंच के सीने’ पर आपका कमेंट सस्ती लोकप्रियता है?

सार

राजनीति में एंट्री लेने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर उत्तर मुंबई की महत्वपूर्ण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। हाल ही में दिए अपने प्रचार के दौरान उर्मिला ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनी फिल्म एक मजाक है। 

इन दिनों देश में चुनावी माहौल है। राजनीतिक पार्टियां वोट के लिए अपना प्रचार करने में लगी हैं। राजनीति में एंट्री लेने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर उत्तर मुंबई की महत्वपूर्ण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। अपने प्रचार के दौरान उर्मिला ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनी फिल्म एक मजाक है। 

दरअसल उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार को पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म एक मजाक है, क्योंकि उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया।

उर्मिला मातोंडकर ने कहा- 'उनके जीवन पर बनी फिल्म और कुछ नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पर एक मजाक है, क्योंकि 56 इंच के सीने का दावा करने वाले कुछ भी करने में बुरी तरह विफल रहे हैं। उनके जीवन पर बनी फिल्म लोकतंत्र, गरीबी और भारत की विविधता पर मजाक है।'

उर्मिला यहीं नहीं रूकीं बल्कि चुटकी लेते हुए आगे कहा, उन पर (मोदी) और उनके अधूरे वादों पर कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए थी। विवेक ओबेरॉय स्टारर यह बायोपिक पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन चुनाव आयोग ने फिलहाल रिलीज पर रोक लगा रखी है।

बता दें कि उत्तर मुंबई में उर्मिला मातोंडकर से पहले कांग्रेस की ओर से साल 2004 में भी एक फिल्मी चेहरा यानी गोविंदा चुनाव जीत चुके हैं। मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होना हैं।

यह भी पढ़िए-OOPS! राहुल गांधी को डेट करना चाहती थी ये मशहूर अभिनेत्री

गौरतलब है कि 2004 में मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में गोविंद को केन्द्र सरकार की खाद्य, उपभोक्ता और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन समिति में बतौर सदस्य नियुक्त किया गया था। हालांकि राजनीतिक सफर में गोविंदा कभी राजनीति के नहीं हो पाए। बतौर सासंद भी गोविंदा विवादों में घिरे रहे और अंत में उन्हें राजनीति को अलविदा कहना पड़ा। अब 2019 में कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर सस्ती लोकप्रियता के सहारे वोट बटोरने के लिए उर्मिला को मैदान में उतारा है।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....