mynation_hindi

जब करण जौहर ने दीपिका और आलिया से पूछा शादी का सवाल, तो ये मिला जवाब

Published : Oct 14, 2018, 12:41 PM IST
जब करण जौहर ने दीपिका और आलिया से पूछा शादी का सवाल, तो ये मिला जवाब

सार

शो में चिट चैट के दौरान दोनों की जिन्दगी के कई राज भी खुलेंगे। दोनों को एक साथ देखना काफी रोचक होगा।

करण जौहर का पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' का नया सीजन जल्द ही टीवी पर देखने को मिलेगा। शो के पहले एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है। शो के पहले एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेत्री आलिया भट्ट एक साथ दस्तक देती हुई नजर आएंगी।

शो में चिट चैट के दौरान दोनों की जिन्दगी के कई राज भी खुलेंगे। दोनों को एक साथ देखना काफी रोचक होगा।

इंस्टाग्राम पर जारी किए गए प्रोमो में करण जौहर महिला शक्ति के लिहाज से दीपिका और आलिया का काफी गर्मजोशी से स्वागत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान करण आलिया और दीपिका से पर्सनल बातें करेंगे व पुछेंगे। 

प्रोमो में देखा जा सकता है करण दोनों अभिनेत्रियों को एक ही अभिनेता यानी रणबीर कपूर को डेट करने कि बात करते हैं। तो दीपिका उन्हें बीच में ही रोक देती हैं।

मगर करण इसके बाद भी नहीं रुके और अपना अगला सवाल शादी को लेकर पुछते हैं। करण ने पूछा कि दोनों में से पहले किसकी शादी हो रही है? दोनों ने फौरन एक-दूसरे की तरफ उंगली उठाई। प्रोमो देखकर यह साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार का ‘कॉफी विद करण’ सीजन 6 धमाकेदार होगा।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....