लैला मजनू का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्यार की दास्तां एक बार फिर

MyNation Hindi  
Published : Aug 07, 2018, 04:45 PM IST
लैला मजनू का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्यार की दास्तां एक बार फिर

सार

लैला मजनू की लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं इम्त‍ियाज अली, 7 स‍ितंबर को होगी फिल्म र‍िलीज

प्यार की सबसे खूबसूरत कहानि‍यों में से एक लैला-मजनू की दास्तां को बड़े पर्दे पर इम्त‍ियाज अली लेकर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 7 अगस्त को र‍िलीज हो चुका है। फिल्म में 'लैला मजनू' को अलग अंदाज़ में दिखाया गया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में की गई है। फिल्म में तृप्ति डिमरी, मीर सरवार और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

इम्तियाज अली की इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। बता दें फिल्म 'लैला मजनू' का फर्स्ट लुक वेलेन्टाइन डे के मौके पर रिवील किया गया था। रिलीज हुए टीजर में इम्तियाज अली ने फिल्म से जुड़ी बात शेयर की थी।

इंस्टाग्राम पर इम्तियाज ने टीजर पोस्ट करने के साथ कुछ बाते भी लिखी थी,  'प्यार में पागल..' हम हमेशा प्यार में यह ढूंढते हैं कि इसमें क्या पागलपन हो सकता है। 'लैला मजनू' बिल्कुल वैसे ही हैं। साथ ही यह भी कहां की इस मशहूर लव स्टोरी को लेकर मेरा और फिल्म राइटर व डायरेक्टर साजिद अली का यह एक नया कदम है। यह फिल्म 7 स‍ितंबर 2018 को रिलीज होगी।

‘लैला मजनू’ के आज तक सबने किससे ही सुने हैं लेकिन अब इनसे जुड़ी ज़िन्दगी पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने वाली है। यह तो ज़ाहिर है कि दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा। 
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर