संजय दत्त को सिम्पैथी दिलाने के लिए किया बायोपिक में बदलाव- डायरेक्टर

By PTI NewsFirst Published Sep 13, 2018, 3:15 PM IST
Highlights

फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने किया बड़ा खुलासा है। उन्होंने बताया अभिनेता संजय दत्त पर आधारित फिल्म ‘संजू’ में अतिरिक्त हिस्सा जोड़ा गया ताकि लोगों में उनके प्रति फैली ‘नफरत’ की भावना को सहानुभूति में बदला जा सके। 

फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें लगा “मैं क्या कर रहा हूं। मैं गलत दिशा में जा रहा हूं। फिल्म ‘संजू’ का जब पहला लुक तैयार हुआ और हमने लोगों के लिए उसकी स्क्रीनिंग रखी तो उन्होंने वह बिल्कुल पसंद नहीं आया। लोगों ने फिल्म को देखकर कहा कि वह इस व्यक्ति को पसंद नहीं करते और वह इसे नहीं देखना चाहते।“ 

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, लोगों ने उन्हें कहा कि वह संजय दत्त की सच्ची कहानी दिखाए क्योंकि वह संजय के प्रति किसी तरह की सहानुभूति पैदा नहीं करना चाहते हैं।

इन सब बातों को ध्यान रखते हुए हिरानी ने फिल्म के शुरुआत में संजय को वैसा ही दिखाया जैसे वह हैं। लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ कि वह हमारा नायक है और हमें उसके लिए कुछ सहानुभूति रखने की जरूरत है जिसके बाद फिल्म में कुछ हिस्से जोड़े गये जो पहले इसमें नहीं थे। 

उन्होंने कहा कि हर फिल्म एक यात्रा होती है। कुछ चीजों पर काम किया जाता है और कुछ पर नहीं। उन्हें अभी भी इस फिल्म में कमियां दिखाई देती हैं लेकिन आप अपना बेहतर देने की कोशिश करते हैं। 

click me!