बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को लेकर विवाद शुरू हो गया है। यह विवाद और किसी ने नहीं बल्की करणी सेना ने किया है जिन्होंने फिल्म ‘पद्मावत’ कि रिलीज के समय विरोध किया था। अब एक बार फिर करणी सेना विरोध करती वापस आ गई है और फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को अपने निशाने में ले लिया है। लेकिन अभिनेत्री कंगना भी किसी से कम नहीं हैं उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि ‘’अगर करणी सेना मुझे या मेरी फिल्म को परेशान करेंगे, तो मैं उन्हें बर्बाद कर दूंगी।’’

कंगना रनौत ने इस बारे में अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि, ‘’हमने इस फिल्म को चार इतिहासकारों के सानिध्य में दिखाया है और फिर हमने सेंसर बोर्ड से सर्टिफाई किया गया है। करणी सेना को यह बात साफ-साफ बताई जा चुकी है और इसके बावजूद अगर वह मुझे परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं, तो मैं इस पर यह कहना चाहूंगी कि अगर वह शांत नहीं हुए तो उन्हें भी यह जानना चाहिए कि मैं भी राजपूत ही हूं और मैं उन सबको बर्बाद कर दूंगी। सीबीएफसी चेयरमैन प्रसून जोशी खुद इस फिल्म से जुड़े हुए हैं। उन्होंने फिल्म के संवाद और गीत लिखे हैं और वह खुद भारत फिल्म के गीत की लांचिंग के दौरान भी मौजूद थे। यह फिल्म देश प्रेम जताओ के नारे लगा रही है। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत है कि इस फिल्म में कुछ भी अनुचित दिखाया गया है।

बता दें कंगना कि फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद इस शुक्रवार दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में देखेंगे। इस फिल्म की कहानी महारानी लक्ष्मीबाई का देश के लिए दिए गए बलिदान पर आधारित है। कंगना फिल्म में लक्ष्मीबाई का रोल निभा रही है। यह फिल्न 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।