लोगों को नहीं आई मीरा राजपूत की एक्टिंग पसंद, बुरी तरह हुई ट्रोल

MyNation Hindi  
Published : Aug 08, 2018, 06:43 PM IST
लोगों को नहीं आई मीरा राजपूत की एक्टिंग पसंद, बुरी तरह हुई ट्रोल

सार

मीरा राजपूत की यह ऐड लोगों को खास-पसंद नहीं आई। लोगों ने मीरा को इस ऐड की वजह से जम कर ट्रोल भी किया है

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी हुए 4 साल हो गये है। शादी के बाद से ही यह खबरें आती रही है की मीरा जल्द ही फिल्मों में दिखाई देंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन लंमबे समय बाद मीरा राजपूत ने एक ऐड किया जिसमे लोगों को उनकी ऐक्टिंग देखने मिली। यह ऐड एक कॉस्मेटिक प्रॉडक्त की थी जिसमे मीरा ने अपने मां बनने का अनुभव शेयर किया है। 

लेकिन मीरा राजपूत की यह ऐड लोगों को खास-पसंद नहीं आई। लोगों ने मीरा को इस ऐड की वजह से जम कर ट्रोल भी किया है। पहले लोगों ने कहा की मीरा ने यह ऐड सिर्फ पैसो के लिए की है और साथ ही यह भी कहा की जिस प्रॉडक्ट का मीरा ने ऐड किया है वह उन पर बिल्कुल सूट नहीं हो रहा है। मीरा की ऐक्टिंग की भी सोशल मीडिया यूज़र्स ने जमकर आलोचना की है। 

मीरा राजपूत ने यह ऐड अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था और इसी पर लोगों ने खूब कॉमेंट किए। कुछ लोगों ने ऐड को पसंद किया तो कईयों ने नहीं।
अब देखना यह है कि मीरा का अगला कमबैक कब होगा और मीरा फिल्मों में आती हैं या नहीं।
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर