मिस अफ्रीका 2018 का टाइटल जीतते ही जल गए मॉडल के बाल, देखिए वीडियो

Published : Jan 07, 2019, 12:34 PM IST
मिस अफ्रीका 2018 का टाइटल जीतते ही जल गए मॉडल के बाल, देखिए वीडियो

सार

मिस अफ्रीका के सर पर ताज सजने से पहले ही स्टेज पर चली आतिशबाजी की वजह से उनके बालों में आग लग गई। 

2018 में हुई मिस अफ्रीका की प्रतियोगिता में 2018 का ब्यूटी पेजेंट का टाइटल जीतने वाली मॉडल का एक वीडियो सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मिस अफ्रीका के बालों में आग लग गई। यह हादसा उस दौरान हुआ जब वो मिस अफ्रीका 2018 चुनी गई।

सिर पर ताज सजने से पहले ही स्टेज पर चली आतिशबाजी की वजह से उनके बालों में आग लग गई। मिस अफ्रीका का खिताब जीतने वाली मॉडल का नाम डोरकास कासिंडे है। जैसे ही स्टेज पर पर डोरकास का नाम घोषित होता है वैसे ही स्टेज पर आतिशबाजी शुरू हो जाती है। सिर पर ताज सजने से पहले ही डोरकास कासिंडे के बालों में आग लग जाती है। ये आग आतिशबाजियों की वजह से लगी जिसकी एक चिंगारी सीधा उनके सिर के बालों पर आ गिरी। 

हालांकि, इस हादसे में डोरकास कैसिंडे को इस हादसे में ज्यादा नुकसान नही हुआ, बालों में आग पूरी तरह से लगने से पहले एक आदमी उनके पीछे कूद गया और उन्हें आग की लपटों को बाहर निकालने में मदद की। ब्यूटी क्वीन ने बाद में अपने सभी फैन्स को धन्यवाद दिया और कहा कि वह नई मिस अफ्रीका 2019 कालबार बनकर खुश हैं। साथ ही इस बात की भी जानकारी दी की वह बिल्कुल ठिक हैं उन्हें किसी प्रकार की हानी नहीं पहुंची है। 

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर