mynation_hindi

जब विक्की कोशल ने कैटरीना से कहा ‘मुझ से शादी करोगी?’, तो सलमान ने किया ऐसा रिएक्ट

Published : Jan 06, 2019, 05:15 PM IST
जब विक्की कोशल ने कैटरीना से कहा ‘मुझ से शादी करोगी?’, तो सलमान ने किया ऐसा रिएक्ट

सार

सुपरस्टार सलमान खान अपनी शादी को लेकर हमेशा सवालों के घेरे में घिरे रहते हैं। अब जब उनकी करीबी दोस्त कैटरीना कैफ पर शादी की बात आई तो सलमान कुछ इस तरह रिएक्ट करते दिखे। 

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी शादी को लेकर हमेशा सवालों के घेरे में घिरे रहते हैं। अब जब उनकी करीबी दोस्त कैटरीना कैफ पर शादी की बात आई तो सलमान कुछ इस तरह रिएक्ट करते दिखे। 

हाल ही में हुए एक अवॉर्ड शो में जब कैटरीना से शादी को लेकर सवाल किया गया तो सलमान और कैटरीना का रिएक्शन देखने वाला है। सवाल ही नहीं बल्कि इश शो में कैटरीना को सीधे-सीधे शादी के लिए प्रपोजल ही मिल गया। कैटरीना को सलमान खान के सामने प्रपोज करने की हिम्मत अभिनेता विक्की कौशल ने दिखाई। ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

वीडियो में आप देखेंगे कि विक्की कौशल कैटरीना से कहते हैं 'आप कोई अच्छा सा विक्की कौशल देखकर शादी क्यों नहीं कर लेतीं?'। मतलब शादियों का सीजन चल रहा है। मैंने सोचा आपका भी मन कर रहा होगा तो आपसे पूछ लूं?' इस पर कटरीना कहती हैं 'क्या ?' तो विक्की गाते हुए कहते हैं 'मुझसे शादी करोगी?' ये सुनते ही सलमान साथ बैठी बहन अर्पिते के कंधे पर सिर रख देते हैं और जैसे ही कौटरीना ना कहती हैं वह उठकर हंसते हुए तालियां बजाने लगते हैं।

इस वीडियो में सलमान को ऐसा रिएक्ट करते देखना काफी मजेदार है। बता दें सलमान और कैटरीना जल्द ही ‘भारत’ फिल्म में देखने को मिलेंगे। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....