दुर्गा पूजा में पहुंचीं कटरीना और मौनी रॉय, किया जमकर डांस (PHOTO)

Published : Oct 19, 2018, 11:28 AM IST
दुर्गा पूजा में पहुंचीं कटरीना और मौनी रॉय, किया जमकर डांस (PHOTO)

सार

कई स्टार्स अपनी व्यस्त जिंदगी से समय निकालकर मां दुर्गा के दर्शन करने पंडाल में पहुंचें।

इन‍ द‍िनों नवरात्र‍ि की धूम है और इस धूम में बॉलीवुड के सितारें भी मगन हैं। कई स्टार्स अपनी व्यस्त जिंदगी से समय निकालकर मां दुर्गा के दर्शन करने पंडाल में पहुंचें। लेकिन वहां मौजूद सितारों में कटरीना और मौनी रॉय खास चर्चा में बने रहे। दोनों अभिनेत्रियों का लुक बेहद पसंद किया गया।

कटरीना कैफ प‍िंक साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

पूजा में अयान मुखर्जी भी आए थे।

मौनी रॉय वाइट एंड ब्लैक साड़ी पहन कर मां दुर्गा के दरबार में पहुंचीं।

मौनी के साथ डायरेक्टर अयान मुखर्जी नजर आए।

दुर्गा पूजा के पंडाल में पहुंचकर मौनी ने पारंपर‍िक अंदाज में डांस भी किया।

 

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर