पाकिस्तानी गायकों के साथ काम करना बंद करें म्यूजिक कंपनियां : MNS

Published : Feb 17, 2019, 12:31 PM IST
पाकिस्तानी गायकों के साथ काम करना बंद करें म्यूजिक कंपनियां : MNS

सार

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की चित्रपट इकाई ने ‘म्यूजिक लेबल कंपनियों’ से पाकिस्तानी गायकों के साथ काम करना बंद करने के लिए कहा है।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की चित्रपट इकाई ने ‘म्यूजिक लेबल कंपनियों’ से पाकिस्तानी गायकों के साथ काम करना बंद करने के लिए कहा है।

मनसे चित्रपट सेना के प्रमुख अमेय खोपकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने टी-सीरीज, सोनी म्यूजिक, वीनस, टिप्स म्यूजिक जैसी भारतीय कंपनियों से मौखिक तौर पर कहा कि वे पाकिस्तानी गायकों के साथ काम नहीं करें। इन कंपनियों को यह तुरंत रोकना चाहिए या फिर हम अपने तरीके से कार्रवाई करेंगे।’’ 

हाल ही में भूषण कुमार की टी-सीरीज ने दो अलग-अलग गीतों के लिए राहत फतह अली खान और आतिफ असलम के साथ करार किया है।

खोपकर ने बताया, ‘‘हमारी चेतावनी के बाद उन्होंने कंपनी के यूट्यूब चैनल से उनके गीत हटा दिए हैं।’’ 

साल 2016 में उरी हमले के बाद भी राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने भारत में काम कर रहे सभी पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया था।
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर