mynation_hindi

तनुश्री के आरोपों से खफा हुए नाना पाटेकर, अदालत में घसीटने की बात कही

Published : Sep 28, 2018, 03:59 PM IST
तनुश्री के आरोपों से खफा हुए नाना पाटेकर, अदालत में घसीटने की बात कही

सार

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के लगाए हुए आरोपों पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा नाना पाटेकर ने कैसे दिया इसका जवाब।

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए नाना पाटेकर के खिलाफ जंग छेड़ दी है। अभिनेता नाना पाटेकर बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती हैं बावजूद उसके नाना पाटेकर पर ऐसे गंभीर आरोप लगे हैं जिनको सुनकर सबके होश उड़ गए।

इस मामले खुलासे से बॉलीवुड में यह मामला काफी गर्मा गया है और इस मसले पर कोई कलाकार बात करने को राजी नहीं हैं। लेकिन कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने तनुश्री का साथ देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया है। वहीं दूसरी ओर जब बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस मामले में चुप रहना सही समझा।

लेकिन अब नाना पाटेकर का इस मामले पर बयान आ गया है और उन्होंने इस आरोप को गलत बतलाते हुए कहा है कि, ‘’तनुश्री का आरोप बेबुनियाद हैं और इस मामले को लेकर मैं कोर्ट तक जाऊंगा।‘’

नाना पाटेकर ने यह कहा कि, वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बारे में सोच रहे हैं और उस समय मौजूद फिल्म यूनिट से भी उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। नाना पाटेकर ने कहा, "यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है? उस समय सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग मौजूद थे। मैं देखूंगा कि इस पर क्या कानूनी कार्यवाही हो सकती है। लोग कुछ भी कह सकते हैं। मैं अपना काम करना जारी रखूंगा।"
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....