रणबीर कपूर बर्थडे स्पेशल: बचपन से लेकर अब तक, देखिए कैसे बदले रणबीर के चेहरे

By Neha Dogra  |  First Published Sep 28, 2018, 1:25 PM IST

नजर डालते हैं रणबीर के बचपन के सफर से लेकर बड़े होने तक पर।

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का आज जन्मदिन है, रणबीर का जन्म 28 सितंबर 1982 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। रणबीर आज 36 वर्ष के हो गए हैं। रणबीर कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से की थी।

शुरुआत में रणबीर को सफलता नहीं मिली क्योंकि उनकी पहली फिल्म ही फलॉप हो गई थी। लेकिन रणबीर ने हार न मान कर बॉलीवुड में अपना लक आजमाते रहे और आज रणबीर एक जाने माने कलाकारों में से एक हैं।

रणबीर जितने खूबसूरत आज हैं उससे कई गुना ज्यादा बचपन में हुआ करते थे। चलिए नजर डालते हैं रणबीर के बचपन के सफर से लेकर बड़े होने तक पर।
 
रणबीर जब 2 साल के थे

रणबीर की क्यूट तस्वीर

रणबीर अपनी बहन रिद्धिमा कपूर के साथ

अपने पिता ऋषि कपूर के साथ


रणबीर अपनी मां नीतू सिंह और बहन रिद्धिमा के साथ

रणबीर के स्कूल समय की तस्वीर

स्कूल के आखिरी दिनों की


रणबीर अपने डॉग के साथ


रणबीर की हाल ही की तस्वीरें

फुटबॉल मैच के दौरान की

click me!