mynation_hindi

वहीदा रहमान ने की कंगना रनौत की तारीफ, कहा- ‘मुझे कंगना पर गर्व है’

Published : Jan 31, 2019, 03:48 PM IST
वहीदा रहमान ने की कंगना रनौत की तारीफ, कहा- ‘मुझे कंगना पर गर्व है’

सार

जानी मानी अभिनेत्री वहीदा रहमान ने ‘‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’’ में कंगना रणौत के अभिनय और निर्देशन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें कंगना पर गर्व है।

जानी मानी अभिनेत्री वहीदा रहमान ने ‘‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’’ में कंगना रणौत के अभिनय और निर्देशन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें कंगना पर गर्व है।

80 वर्षीय वहीदा ने कहा, ‘‘मैं ‘मणिकर्णिका’ में कंगना के अभिनय और निर्देशन से बहुत प्रभावित हूं। वह बेहद शानदार और खूबसूरत दिख रही हैं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और मुझे उन पर गर्व है। उन पर ईश्वर की कृपा बनी रहे।’’ 

वहीदा ने बुधवार को विशेष स्क्रीनिंग में अन्य वरिष्ठ कलाकारों के साथ फिल्म देखी।

स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद वरिष्ठ अभिनेत्री एवं निर्देशक आशा पारेख ने भी कंगना की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘मुझे यह फिल्म वास्तव में पसंद आई। मुझे उम्मीद है कि फिल्म खूब चलेगी। वह वास्तव में झांसी की रानी लग रही हैं।’’ 

फिल्म कृष और कंगना के बीच निर्देशन के श्रेय को लेकर विवादों में घिर गई है।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....