मोनी राय और इमरान हाशमी के Kiss ने इंटरनेट पर लगा दी आग ! शो टाइम का नया ट्रेलर हुआ आउट

Published : Mar 04, 2024, 10:16 PM ISTUpdated : Mar 05, 2024, 08:59 PM IST
मोनी राय और इमरान हाशमी के Kiss ने इंटरनेट पर लगा दी आग ! शो टाइम का नया ट्रेलर हुआ आउट

सार

इमरान हाश्मी और मौनी रॉय की अपकमिंग वेब सीरीज़ शो टाइम का एक ट्रेलर आउट हुआ जिसमे इमरान और मौनी एक दूसरे को किस करते नज़र आ रहे हैं।  इस ट्रेलर ने आते ही धूम मचा दी।  सोशल मीडिया पर मौनी और इमरान की केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।  30 सेकेण्ड के ट्रेलर में मौनी ने इंटरनेट की लाइम लाइट लूट लिया। 

मुंबई।  डिजनी हॉटस्टार की वेब सीरीज शो टाइम मैं यासमीन का किरदार निभाने वाली मोनी राय ने बॉलीवुड के सीरियल के इमरान हाशमी के साथ एक धमाकेदार किस किया है और और इसी के साथ इमरान और मोनी के किसी की छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर छा गई है।

शो टाइम के ट्रेलर में किस करते दिखे इमरान 
इमरान हाशमी बॉलीवुड के सीरियल किसर कहे जाते हैं जो अपनी हर फिल्म में लगभग हीरोइन को लिप्स किस करते नजर आते हैं।  अब वह अपनी अगली वेब सीरीज शो टाइम में रघु खन्ना का किरदार निभा रहे हैं और छोटे से ट्रेलर में मौनी रॉय  जो यासमीन का किरदार निभा रही है उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं। 


ये है सीन 

इस  नई क्लिप में यास्मीन एंट्री लेते हुए रघु से कहती है "आप लोग केवल संख्याओं के बारे में चिंतित हैं। किसी को मनोरंजन की परवाह नहीं है।"फिर वह रघु से पूछती है, "एजेंट हसीना का क्या हुआ? दुनिया को यह जानने की जरूरत है कि मैं 'किल बिल' जैसा कुछ कर रही हूं। इसमें यास्मीन अली एजेंट हसीना की भूमिका में हैं।"
रघु कहते हैं, "मेरा विश्वास करो, तुम irreplaceable  हो। हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। अब मुझे वह किस  दो।" और फिर दोनों एक दुसरे को किस करते हैं। 

ट्रेलर आउट होते ही छा गया 

30 सेकेण्ड की ये क्लिप आउट होते ही इंटरनेट पर छा गयी।  अब फैंस इस वियो पर शानदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। real bollywoodhungama के इंस्टा पेज पर फैंस को इमरान और मौनी की केमिस्ट्री शानदार लग रही है।  एक यूजर ने लिखा इमरान किस के साथ वापिस आ गया। एक ने लिखा मौनी की ये बड़ी हिट होने वाली सीरीज है। 

ये भी पढ़ें। 

एक किलो सोना चुराने के आरोप में अरेस्ट हुई ऐक्ट्रेस ! भाग गयी थी गोवा...

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर