Indian Idol 14 Winner: 'वॉइस ऑफ कानपुर' अब बने इंडियन आइडल के विनर, वैभव गुप्ता को खिताब के साथ मिला ये इनाम

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 04, 2024, 09:47 AM ISTUpdated : Mar 04, 2024, 09:51 AM IST
 Indian Idol 14 Winner: 'वॉइस ऑफ कानपुर' अब बने इंडियन आइडल के विनर, वैभव गुप्ता को खिताब के साथ मिला ये इनाम

सार

कानपुर के वैभव गुप्ता ने 'इंडियन आइडल 14' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उन्होंने फिनाले में तीन लोगों को पीछे छोड़ते हुए इंडियन आइडल का खिताब अपने नाम किया। 

Indian Idol 14 Winner: कानपुर के वैभव गुप्ता ने 'इंडियन आइडल 14' का खिताब अपने नाम कर लिया है। वाइस ऑफ कानपुर रह चुके वैभव गुप्ता को फाइनल राउंड में कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा था। फिनाले में वैभव ने पीयूष पवार, शुदीप दास चौधरी और अनन्या पाल को टक्कर देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। अपनी आवाज से दीवाना बना देने वाले वैभव गुप्ता को उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए ट्रॉफी के साथ ही मनी प्राइज भी मिली। 

रह चुके हैं 'वॉइस ऑफ कानपुर'

ऐसा पहली बार नहीं है कि वैभव को इतने बड़े प्लेटफॉर्म में खिताब मिला हो। वैभव अपने शहर कानपुर में भी 'वॉइस ऑफ कानपुर' का खिताब 2013 में जीत चुके हैं। घर वाले वैभव को इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन उन्हें गाने का शौक था। वैभव ने स्कूल में ही क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया थ। गाने के पैशन ने उन्हें इंडियन आइडल के मंच तक पहुंचाया। अब इस खिताब को जीतने के बाद वैभव के लिए सिंगिंग में करियर बनाने के बहुत से ऑप्शन हैं। 

शो के जज को वैभव ने किया इंप्रेस

इस साल इंडियन आइडल 14 के जज कुमार सानू, विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल थी। ग्रेंड फिनाले के दौरान सिंगर नेहा कक्कड़ और सोनू निगम को बुलाया गया था। वैभव को इंडियन आइडल 14 की ट्रॉफी कुमार सानू और श्रेया घोषाल ने दी। इन जजेज पर वैभव गुप्ता ने एक नहीं बल्कि कई बार अपनी आवाज का जादू चलाया।

वैभव ने प्राइज में जीते 25 लाख रुपये

वैभव गुप्ता ने 'इंडियन आइडल 14' की ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख रुपये का चेक और 'हॉट एंड टेकी' ब्रेजा कार भी जीती है। अन्य प्रतिभागियों को 5 लाख और 3 लाख रुपये ईनाम राशि में दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें:फिटनेस देख करिश्मा की उम्र का अंदाजा लगाना है मुश्किल!...

मां आलिया के साथ ट्यूनिंग करती दिखीं राहा, अनंत के साथ राहा का वीडियो हो रहा है वायरल...
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर