मलाइका नहीं, अब ये अभिनेत्री है बॉलीवुड की नई आइटम क्वीन

Published : Sep 09, 2018, 12:42 AM IST
मलाइका नहीं, अब ये अभिनेत्री है बॉलीवुड की नई आइटम क्वीन

सार

फिल्म 'सत्यमेव जयते' के आइटम नंबर ‘दिलबर’ के बाद अभिनेत्री नोरा फतेही का जादू बोल रहा है फैंस के सिर चढ़कर। 'स्त्री' फिल्म में किया आइटम नंबर भी खूब पसंद आ रहा लोगों को। 

बॉलीवुड में यूं तो कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने आइटम नंबर किए हैं। बावजूद इसके अभी तक मलाइका अरोड़ा को ही आइटम क्वीन कहा जाता है। लेकिन अब  उनसे ये खिताब छिनता नजर आ रहा है। आइटम सॉग्स में मलाइका की जगह अभिनेत्री नोरा फतेही ने ले ली है। 

रॉक द पार्टी

फिल्म “सत्यमेव जयते” में नोरा फतेही ने एक आइटम नंबर पर डांस किया था जिसके बाद से ही नोरा को लोगों ने बेहद पसंद किया। नोरा ने फिल्म “सत्यमेव जयते” के ‘‘दिलबर’’ गाने पर डांस किया था। इससे पहले भी अभिनेत्री ने बॉलीवुड के आइटम नंबर पर डांस कर चुकी हैं।

दिलबर

और तो और नोरा का कुछ दिन पहले ही एक गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम “कमरिया” है। इस गाने में भी नोरा ने अपने डांस मूव्स से दर्शको का दिल जीत लिया है। 

कमरिया

बता दें नोरा जल्द सलमान खान की फिल्म “भारत” में भी नज़र आएंगी, इतना ही नहीं नोरा ने कई पंजाबी गानो में भी बेहतरीन डांस किया है। 

नाह 
 

बेबी मरवा के मानेगी

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर