नहीं रहे हल्क-स्पाइडरमैन जैसे सुपरहीरो को बनाने वाले स्टेन ली

By Team MyNation  |  First Published Nov 13, 2018, 1:09 PM IST

स्पाइडर मैन, आयरन मैन, द हल्क और एवेन्जर्स जैसे सुपरहीरोज को दुनियावालों के सामने प्रस्तुत करने वाले स्टेन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है। 

कॉमिक बुक राइटर और एडिटर स्टेन ली अब इस दुनिया में नहीं रहे। स्टेन ली ने दुनियावालों को स्पाइडर मैन, आयरन मैन, द हल्क और ऐवेंजर्स जैसे सुपरहीरोज से साझा कराया था। यह किरदार पूरी दुनिया में प्रसिद्ध और पसंदीदा हैं। लेकिन इनका निर्माण करने वाले स्टेन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है।  

उनके कॉमिक किरदारों को फिल्मों के जरिए भी पेश किया गया। स्टेन ली के निधन की जानकारी उनकी बेटी ने दी। हालांकि उन्होंने स्टेन ली के निधन की क्या वजह रही इस बात का कोई जिक्र नहीं किया है। स्टेन ली का जन्म 28 दिसंबर, 1922 को न्यू यॉर्क में हुआ था और उन्होंने अमेरिका के लॉस एंजेल्स के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनकी बेटी जे सी ली ने कहा- ''वह हमेशा कुछ नया करते रहने को अपने फैन्स के प्रति एक दायित्व मानते थे। वह अपने जीवन से प्यार करते थे। साथ ही अपने काम  से भी उन्हें काफी लगाव था। उनके परिवार और उनके प्रशंसकों से उन्हें हमेशा प्यार मिला।''

स्टेन ली ने 2010 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- ''सुपरहीरोज को जानना काफी रोचक हो सकता है। उनकी पर्सलन लाइफ को जानना उनके व्यक्तित्व को समझना एक अलग अनुभव है। किस तरह से वह एक समय में इंसान और दूसरे समय में सुपरहीरो बन जाते हैं यह देखाना अद्भुत होगा।''

हॉलीवुड ने भी ली के कैरेक्टर्स को फिलमों के रूप में पेश किया। ब्लैक पैंथर, एवेन्जर्स, थोर, एंट मैन और स्पाइडर मैन और आयरन मैन जैसी फिल्में बनीं। इन सभी फिल्मों को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया। इन सभी फिल्मों ने खूब कमाई भी की। यह सारे किरदार बच्चों के ही नहीं बल्कि बड़ों के भी प्रिय हैं।

click me!