अभिनेता महेश आनंद की मौत के बाद भी संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
अभिनेता महेश आनंद की मौत के बाद भी संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जब वह जिन्दा थे तो अकेलेपन के साये में रह रहे थे जो कि किसी टॉर्चर से कम नहीं होता है।
महेश कि डेड बॉडी भी उनके फ्लैट से दो दिन बाद निकाली गई। इसके बाद पुलिस द्वारा बॉडी को अस्पताल लेजाया गया। जहां उनका पोस्टमाटम करवाया गया, रिपोर्ट में महेश की मौत का कारण सामन्य बताया गया। लेकिन अब महेश की बॉडी को अस्पताल से ले जाने समय आ गया है तो उनका कोई भी परिजन ऐसा नहीं आया जो उन्हें वहां से ले जाए और उनका अंतिम संस्कार कर दे। जबकि महेश का एक बेटा भी है जो टोरंटो में रहता है।
यह भी पढ़िए-बॉलीवुड के फेमस अभिनेता की रहस्यमय मौत, दो दिन बाद फ्लैट में मिली लाश
लेकिन लंबे इंतजार के बाद महेश की बहन ने उनकी बॉडी अस्पताल से क्लैम की और उनका अंतिम संस्कार किया। इस दौर अभिनत्री साहिला चड्ढा ने इस बारे में कहा कि, ‘’यह बहुत ही निराशाजनक है कि पहली बार में कोई महेश आनंद की बॉडी को क्लैम करने तक नहीं आया। अगर आखिर तक कोई नहीं आता तो मैंने कुछ दोस्तों के साथ बॉडी को क्लैम करने का फैसला लिया था। शुक्र है कि उनकी एक बहन ने आकर बॉडी क्लैम की और अंतिम आज अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान भूमि पर कर दिया।‘’