Elvish Yadav News: रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में एल्विश यादव जेल में बंद हैं। इसी बीच कहानी में नया मोड़ आ गया है। जहां पुलिस ने कहा कि एल्विश पर NDPS एक्ट भूलवश तरीके से लगा दिया अब ये धाराएं हटा ली गई हैं।
Elvish Yadav Latest News: नोएडा रेव पार्टी मामले में जब से एल्विश यादव जेल गए हैं तबसे वह चर्चा में है। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर ए्ल्विश का विवादों से गहरा नाता रहा है हालांकि सांप के जहर मामले में अरेस्ट होना अभी तक का सबसे बड़ा मेटर निकलकर सामने आया है। वह नोएडा जेल में बंद है। वहीं उनके फैंस और परिवार को बस जमानत का इंजार है हालांकि बुधवार को मामले की सुनवाई नहीं हुई लेकिन इसी बीच उन्हें बड़ी राहत जरूर मिल गई है। दरअसल,नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर दर्ज की गई NDPS की धाराएं हटाएं दी हैं और कहा कि ये धारा भूलवश लगा दी गई हैं। यानी इन धाराओं के हटने से यूट्यूबर की जमानत का रास्ता और ज्यादा आसान हो गया है।
एल्विश यादव केस में आया नया मोड़
गौरतलब है, एल्विश यादव 17 मार्च को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अरेस्ट किया गया था लेकिन अब इस कहानी में ट्विस्ट आ गया है और खुद पुलिस ने ये एक्ट हटा दिया है। पुलिस की मानें तो बुधवार को जब एल्विश को कोर्ट में पेश किया गया तब उन पर गलत धाराएं लगाई गई थीं,एल्विश के वकील ने इस बात से कोर्ट को अर्ज देकर अवगत भी कराया था। जिसके बाद पुलिस ने गलती से की हुई मिस्टेक को सुधार लिया है।
दोबारा जमानत याचिका दायर करेंगे एल्विश के वकील
वहीं,पुलिस ने गलती सुधार ली है। इसके अब एल्विश यादव के वकील अदालत में दोबारा जमानत याचिका दायर करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव के वकील का कहना है कि उन पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं क्योंकि एल्विश के पास से कोई भी ड्रग बरामद नहीं हुआ है। उन पर कुछ धराएं लगातार गलत तरीके से फंसाने का काम किया जा हा रहा है। वहीं गिरफ्तारी के बाद यूट्यूबर पर दर्ज FIR में पुलिस ने 6 धाराएं लगई थीं जिसमें से 2 धराएं अब हटा दी गई हैं।
ये भी पढ़ें- दो बच्चों के बाप सुपरस्टार गोविंदा दूसरी बार बनें दूल्हा? 60 साल की उम्र में रचाई शादी