mynation_hindi

15 अगस्त को टकराएंगी इन दो बड़े अभिनेताओं की फिल्में

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:50 AM IST
15 अगस्त को टकराएंगी इन दो बड़े अभिनेताओं की फिल्में

सार

अक्षय कुमार की गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते एक साथ 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है अब देखना यह है कि किसका पल्ला भारी रहेगा

अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ काफी दिन पहले से ही चर्चाओं में है। साथ ही अक्षय के फैन्स को फिल्म का बेसबरी से इंतज़ार भी है। ‘गोल्ड’ का ट्रेलर देख कर यह पता लगाना मुश्किल नहीं है कि फिल्म किस चिज़ पर आधारित है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार एक हॉकी प्लेयर हैं और साथ ही वह अपने देश को हॉकी खेल में अंग्रेज़ो की टिम के साथ खेल कर अपने भारत देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाना चाहते हैं। गोल्ड जीत कर वह देश को सम्मान दिलाना चाहते हैं। यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है।   

अब बात करते हैं जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते की। इस फिल्म में जॉन एक पुलिस बाले का किरदार अदा कर रहे हैं। फिल्म में आपको एक्शन सींस देखने को मिलेंगे और थोड़े इमोशनल सींस भी। फिल्म के ट्रेलर को देखकर प्रतित हो रहा है कि जॉन भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त रखी गयी है।   

बॉक्स ऑफिस में यह दोनों फिल्में हीं 15 अगस्त को रिलीज की जाएगी। दोनों फिल्मों के ट्रेलर देखकर पता लगाया जा सकता है कि यह दोनों फिल्में दमदार और मज़ेदार साबित होंगी। बॉलीवुड की यह पहली बड़ी फिल्में नहीं हैं जो एक साथ रिलीज हो रही हैं। इससे पहले भी कई बड़ी फिल्में जो एक साथ रिलीज हुई और अपना कमाल दिखाती भी नज़र आई हैं। अब देखना यह है कि इस बार इन दोनों फिल्मों में से कोनसी फिल्म ज़्यादा चलती है। साथ ही कोनसी फिल्म ज़्यादा पैसा कलेक्ट करती है।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....