पाकिस्तानी एक्टर को कुछ इस तरह सबक सिखाया परेश रावल ने

जहां भारत के देशवासी पायलट अभिनंदन की सही सलामत वापस आने की दुआ मांग रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के कुछ कलाकार उनका मजाक उड़ा रहे हैं। लेकिन अभिनेता परेश रावल ने इसका भी मुंह तोड़ जवाब उन्हें दे दिया है।

भारत और पाकिस्तान में IAF द्वारा की गई Air Strike का मुद्दा चर्चा में बना हुआ है। इसी के साथ बॉलीवुड के और पाकिस्तान के कलाकारों के बीच भी तनातनी जोरों पर है।  

जहां भारत के देशवासी पायलट अभिनंदन की सही सलामत वापस आने की दुआ मांग रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के कुछ कलाकार उनका मजाक उड़ा रहे हैं। पाकिस्तान के कलाकार जो आज हिंदुस्तान के खिलाफ नारे लगा रहे हैं, उन्हें बॉलीवुड से ही पहचान मिली है।  

वहीं इन्हीं में से एक पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर, जिन्होंने जब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो बॉलीवुड के दिग्गज स्टार परेश रावल ने जफर की जमकर खिंचाई कर दी।

अली जफर ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की उस स्पीच की तारीफ की जब पुलवामा में हुए हमले पर आधारित थी। अली जफर ने कमेंट करते हुए ट्वीट किया.. 'What a speech! Pm Imran Khan' यानी “पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने क्या शानदार स्पीच दी।“

वहीं जब परेश रावल ने अली जफर का यह ट्वीट देखा तो उन्होंने लिखा 'Now speechless!!!' यानी कि वह अली जफर का यह ट्वीट देखने के बाद कुछ बोलने की हालत में नहीं हैं। 

Now speechless!!! https://t.co/cY8RrkfAgh

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal)

बता दें अली जफर अकेले ऐसे पाकिस्तानी अभिनेता नहीं हैं जो इन हमलों से खुश हैं। पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक भी एक ऐसी शख्स है जो इन दिनों चल रही पाकिस्तान और भारत की लड़ाई से खुश हैं। 

यहां क्लिक करके जानिए क्या कहा वीना मलिक ने- पायलट अभिनंदन का मजाक उड़ाने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक को आड़े हाथ लिया स्वरा भास्कर ने
 

click me!