एक तरफ पूरा भारत पायलट अभिनंदन की सलामती की दुआ कर रहा है तो वहीं दूसरी और पाकिस्तान के लोग उनका मजाक भी बना रहे हैं।
पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आतंकियों के कैम्प को तबाह करने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी जमीन में घुसकर आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया था।
इस हमले का जबाव पाकिस्तान सेना ने भारतीय सीमा में घुसकर दिया। इस जवाबी हमले पर भारतीय वायुसेना भी पीछे नहीं हटी और मौके पर ही करारा प्रहार किया। लेकिन इस दौरान एक भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के चंगुल में फंस गए हैं।
पूरे भारत में कमांडर की सलामती की दुआ हो रही है। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स भी अभिनंदन के जज्बे को सलाम और दुआ कर रहे हैं कि वह जल्द अपने वतन आ जाएं।
एक तरफ पूरा भारत पायलट अभिनंदन की सलामती की दुआ कर रहा है तो वहीं दूसरी और पाकिस्तान के लोग उनका मजाक भी बना रहे हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने भी IAF विंग कमांडर अभिनंदन का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में बॉलीवुड एक्टर्स को घसीटते हुए कमेंट किया। वीना ने अभिनंदन की मूंछों का मजाक उड़ाया। वीना ने लिखा- ''हैली मेरे सभी बॉलीवुड के दोस्तों को, हमसे पंगा मत लेना।''
Leave Everything....!!!
— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) February 27, 2019
I never seen this style of Mostache Before🤔🥴😵🧐#Abhinandan#PakistanStrikesBack pic.twitter.com/9Uz3aNDsvN
दूसरे ट्वीट में अभिनंदन की फोटो साझा करते हुए वीना ने लिखा- ''अभी अभी तो आए हो... अच्छी मेहमान नवाजी होगी आपकी।''
Veena ji.. Shame on you & ur sick mindset. Your glee is just gross! Our officer is a hero- brave, gracious & dignified in the face of capture. At least some decency from that major in you army who was questioning #WingCommanderAbhinandan or the many Pakistanis suing 4 peace #sick https://t.co/KvJH8ClkmW
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 28, 2019
वीना के इन ट्वीट्स के बाद भारतीय लोगों का गुस्सा और बड़ गया है। वीना के इन ट्वीट्स पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर भड़क गईं। स्वरा ने पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना को लताड़ते हुए लिखा- ''वीना जी, आप पर और आपकी बीमार मानसिकता पर शर्म आती है। हमारा ऑफिसर एक नायक है। जो बहादुर, अनुग्रह और सम्मानजक है। कम से कम आपके अंदर उस मेजर की तरह नहीं जो विंग कमांडर अभिनंदन से सवाल कर रहे हैं। साथ ही उन पाकिस्तानियों की तरह जो शांति चाहते हैं।''
Last Updated Feb 28, 2019, 2:42 PM IST