mynation_hindi

मलाइका अरोड़ा बनीं ‘पटाखा’

Published : Sep 09, 2018, 12:33 AM IST
मलाइका अरोड़ा बनीं ‘पटाखा’

सार

मलाइका ने 'पटाखा' फिल्म के गाने से आइटम नंबर की दुनिया में फिर से धमाका कर दिया है। गुलजार के लिखे और रेखा भारद्वाज के गाए हुए इस गाने का अंदाज बिल्कुल देसी है।

फिल्म ‘पटाखा’ का एक और गाना रिलीज हो गया है और इसमें मलाइका अरोड़ा ठुमके लगाते हुए दिख रही हैं। मलाइका ने बॉलीवुड में लंबे समय बाद वापसी की है। ‘पटाखा’ फिल्म के इस नए गाने का नाम ‘हैलो-हैलो’ है। गाने में मलाइका ने अपनी अदाओं का अलग ही जादू फैलाया है।

उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया की बॉलीवुड में आइटम क्वीन का ताज उनसे कोई नहीं छीन सकता। मलाइका ने इससे पहले 'मुन्नी बदनाम हुई और 'अनारकली डिस्‍को चली' जैसे कई आइटम नंबर पर अपने डांस का जादू बिखेरा है।

'पटाखा' का यह गाना बिल्कुल देसी अंदाज में दिखाया गया है और इसकी गायिका रेखा भारद्वाज है और इस गाने को गुलजार ने लिखा है।

इस फिल्म की कहानी दो सगी बहनों- बड़की और छुटकी पर आधारित है। दोनों बहनें राजस्थान के एक छोटे से गांव की हैं और हमेशा ही एक दूसरे से लड़ती रहती हैं। बीड़ी पीती हैं और हर उम्र के लड़कों से फ्लर्ट भी करती हैं। शादी के बाद दोनों को यह अहसास होता है कि वह एक-दूसरे के साथ तो नहीं रह पाईं, लेकिन एक-दूसरे के बिना जी नहीं सकती हैं। हम यह कह सकते हैं कि दोनों बहनों की लड़ाई भारत-पाकिस्तान की तरह हैं। फिल्म में अभिनेता विजय राज ने इन दोनों लड़कियों के पिता की भूमिका निभाई है। 'पटाखा' 28 सितम्बर को रिलीज हो रही है।


 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....