आखिर क्यों पीएम मोदी से मुलाकात की अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड के तमाम बड़े चेहरों ने ?

By Team MyNationFirst Published Dec 19, 2018, 12:10 PM IST
Highlights

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के एक दिन के दौरे पर गए थे। इस दौरान पीएम मोदी से बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की। 
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के एक दिन के दौरे पर गए थे। इस दौरान पीएम मोदी से बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की। 

मुलाकात के दौरान भारतीय फिल्म उद्योग की समस्याओं पर चर्चा की। फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी, करण जोहर, फिल्म निर्माता गिल्ड के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर, राकेश रोशन, रोनी स्क्रूवाला और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा थे।  

इस मीटिंग में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अक्षय कुमार और अजय देवगन भी मौजूद थे। 

इस मुलाकात में फिल्मी टीम ने मीडिया और मनोरंजन उद्योग के तेजी से आगे बढ़ने की क्षमताओं को रेखांकित किया। इसके अलावा उन्होंने भारत में फिल्म उद्योग के लिए कम और एक समान जीएसटी दर करने की मांग की।  

इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि, भारतीय मनोरंजन उद्योग पूरे विश्व में काफी लोकप्रिय है। यह भारत के तेजी से बढ़ रही सॉफ्ट पावर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल की सारी समस्याएं सुनने के बाद उन्हें यह आशवस्न दिया कि केंद्र सरकार उनके समर्थन में हैं और वह उनकी सलाहों पर विचार करेंगे। 

click me!