mynation_hindi

पुलवामा हमला: अक्षय कुमार ने शहीद जीत राम के परिवार को दिए इतने लाख रुपये

Published : Mar 01, 2019, 09:47 AM ISTUpdated : Mar 01, 2019, 09:49 AM IST
पुलवामा हमला: अक्षय कुमार ने शहीद जीत राम के परिवार को दिए इतने लाख रुपये

सार

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। शहीदों के परिवार की मदद के लिए पूरे भारत के लोग आगे आए। वहीं बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद की।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। शहीदों के परिवार की मदद के लिए पूरे भारत के लोग आगे आए। वहीं बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद की। अमिताभ बच्चन, आदित्य धर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ समेत कई सितारों ने मदद की। 

अक्षय कुमार ने 'भारत के वीर' एप के माध्यम से शहीदों के परिजनों को 5 करोड़ देने का वादा किया था। हाल ही में पुलवामा हमले में शहीद जवान जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी को अक्षय कुमार की तरफ से 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिली। 

भारत और पाकिस्तान के बीच दिन प्रतिदिन तनाव बढ़ रहा है। सबसे पहले 14 फरवरी को आतंकी हमले में भारत के 40 सैन‍िक शहीद हुए। इसके बाद आतंक‍ियों के कैम्प को तबाह करने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी जमीन में घुसकर आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया।

इस हमले का जबाव पाकिस्तान सेना ने भारतीय सीमा में घुसकर दिया। इस जवाबी हमले पर भारतीय वायुसेना भी पीछे नहीं हटी और मौके पर ही करारा प्रहार किया। लेकिन इस दौरान एक भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के चंगुल में फंस गए हैं। 

ताज़ा खबर के मुताबिक अभिनंदन आज (1 मार्च) पाकिस्तान से रिहा कर दिए जाएंगे। 


 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....