शूटिंग बहुत पहले शुरू हो गई थी लेकिन शूटिंग के पहले दिन ही पर्मिश वर्मा पर किसी ने गोली से हमला कर दिया था।
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ साउथ और हिंदी दोनों में बनी हुई है। जिसके बाद यह फिल्म पंजाबी भाषा में भी बनने की तैयारी में है। अजय देवगन ने इस बात का ऐलान पिछले साल अपने जन्मदिन पर किया था।
जिसके निर्माता कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक हैं। अजय ने ट्वीट कर यह जानकारी भी दी थी कि फिल्म में सिंघम का रोल कौन निभाएगा। अजय ने ट्वीट कर के लिखा था कि, "पंजाब दा शेर पर्मिश वर्मा, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक।" यह तीन लोग फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे।
बता दें इस फिल्म की शूटिंग बहुत पहले शुरू हो गई थी लेकिन शूटिंग के पहले दिन ही पर्मिश वर्मा पर किसी ने गोली से हमला कर दिया था। गनीमत यह रही थी कि पर्मिश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज किया गया।
गोली लगने के कारण फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। लेकिन अब पंजाब के सिंघम वापस आ गए हैं और फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं। इस बात की जानकारी पर्मिश ने खुद सोशल मीडिया पर दी है।
पर्मिश ने सिंघम पुलिस वाले के गेटअप में अपनी तस्वीर भी शेयर की है। जिसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अजय देवगन को बराबर की टक्कर दे रहे हैं।