mynation_hindi

एक बार पटखनी खाकर नहीं भरा राखी का पेट, विदेशी रेसलर को फिर किया चैलेंज

Published : Nov 16, 2018, 02:09 PM IST
एक बार पटखनी खाकर नहीं भरा राखी का पेट, विदेशी रेसलर को फिर किया चैलेंज

सार

हैरान करने वाली बात तो यह सामने आई है कि राखी ने जिस विदेशी रेसलर से मार खाई थी उसके साथ ही वह जीप में रोड शो करती हुई नजर आई हैं।

 मशहूर रेसलर द ग्रेट खली आजकल प्रदेश और देश के युवाओं में खेलों के प्रति जोश जगाने में लगे हुए हैं। द ग्रेट खली ने पहले हरियाणा के पंचकूला में रेसलिंग करवाई और अब अंबाला और करनाल में रेसलिंग मैच करवाएंगे। जिसके लिए उन्होंने रोड शो निकाला। इस रोड शो में ग्रेट खली तो थे ही बल्कि उनके साथ राखी सावंत भी उनके साथ मौजूद थी।

हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस विदेशी महिला रेसलर ने उन्हें रिंग पर पटका था वो भी उसी रोड शो में शामिल थी और वो भी उसी जीप में थी दिसमें राखी सावंत थी। रेबेल और राखी दोनों एक साथ खली के रोड शो में शामिल थी।

राखी ने इस दौरान बताया कि वो अब बिल्कुल फिट हैं। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह मैच करवाये जा रहे हैं।

इस दौरान राखी ने रेबेल को चुनौती भी दी और कहा कि मै उससे कल फाइट करूंगी। यहीं नहीं उन्होंने कहा कि वो रेबेल को डांस में भी दोबारा चैलेंज देंगी।

इससे पहले पंचकुला में आयोजित सीडब्ल्यू के मैच के दौरान रेबेल ने राखी सावंत को रिंग में पटक दिया था। जिसके बाद राखी सावंत को पीठ में चोट आई थी और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा था।  

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....