mynation_hindi

वर्दी में रजनीकांत एक्ट्रेस नयनतारा के साथ लगाएंगे 'दरबार'

Published : Apr 09, 2019, 02:28 PM IST
वर्दी में रजनीकांत एक्ट्रेस नयनतारा के साथ लगाएंगे 'दरबार'

सार

सुपरस्टार रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म दरबार का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इसमें साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा भी हैं। पोस्टर में रजनी पुलिस की वर्दी के साथ नजर आ रहे हैं। 

फिल्म ‘2.0’ से धमाल मचाने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत अपनी नई फिल्म ‘दरबार’ के साथ वापस आ रहे हैं। आज सोशल मीडिया पर उनकी इस फिल्म फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है जो कि तुरंत वायरल भी हो गया। फिल्म के इस पोस्टर में रजनीकांत की फोटो के पीछे पुलिस की वर्दी और बंदूक नजर आ रही है।   

जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इस मूवी की टैगलाइन है कि आप खुद ही फैसला कीजिए कि मैं अच्छा हूं, बुरा हूं या सबसे बुरा हूं। 

जिससे इस फिल्म को लेकर सस्पेंस गहरा हो जाता है। 

नयनतारा और रजनीकांत की यह फिल्म साउथ के मशहूर त्योहार पोंगल के मौके पर अगले साल यानी 2020 पर रिलीज होगी। 

फिल्म में रजनीकांत के साथ अभिनेत्री नयनतारा नजर आएंगी। बता दें नयनतारा और रजनीकांत एक साथ बड़ा पर्दा चौथी बार शेयर करेंगे। साथ ही आपको बता दें यह पहली बार नहीं है कि जब किसी फिल्म में रजनीकांत पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं इससे पहले भी वह कई फिल्मों में पुलिस वाले किरदार में नजर आए हैं।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....