राकेश रोशन की सर्जरी के बाद पहली तस्वीर आई सामने, खुशी के साथ मनाया बेटे का बर्थडे

अब सर्जरी के बाद ऋतिक ने अपने पिता के साथ पहली फोटो शेयर की है। अब सर्जरी के बाद ऋतिक ने अपने पिता के साथ पहली फोटो शेयर की है।

ऋतिक रोशन ने हाल ही में खुलासा किया था कि उनके पिता राकेश रोशन को गले का कैंसर हो गया है। यह बात ऋतिक ने उस दिन बताई जिस दिन राकेश रोशन की सर्जरी थी।

अब सर्जरी के बाद ऋतिक ने अपने पिता के साथ पहली फोटो शेयर की है। इस फोटो में राकेश रोशन के नाक में ड्रिप लगी नजर आ रही है। राकेश रोशन ने सर्जरी के  बाद अस्पताल में पूरे परिवार के साथ फोटो खिंचवाई। फोटो शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, 'आप सभी के प्यार और दुओ के लिए शुक्रिया। आज बहुत ही बड़ा दिन है मेरे लिए'। इसके अलावा ऋतिक की मां पिंकी रोशन ने भी अपने पति राकेश के साथ एक फोटो शेयर की।

And he’s up and about😊
Power of love!
Thank you all for being with him and helping him power through.
Today was a great day. pic.twitter.com/p4DPNokTgO

— Hrithik Roshan (@iHrithik)

यह तस्वीर ऋतिक के जन्मदिन वाले दिन की है। अस्पताल में ही परिवार ने ऋतिक का बर्थडे सेलिब्रेट किया। ऋतिक के बर्थडे पर राकेश रोशन ने खुशी से जश्न मनाया। 

यह भी पढ़िए- ऋतिक रोशन को एक्स वाइफ सुजैन ने ऐसे किया बर्थडे विश

घर वालों के बाद ऋतिक ने बॉलीवुड के करीबी दोस्तों के लिए पार्टी रखी थी। जिसमें उनकी एक्स वाइफ सुजैन के अलावा सोनाली बेंद्रे भी पहुंचीं।

click me!