mynation_hindi

रेसलर ने अखाड़े में राखी सावंत को पटका, देखिए वीडियो

Published : Nov 12, 2018, 04:00 PM IST
रेसलर ने अखाड़े में राखी सावंत को पटका, देखिए वीडियो

सार

महिला रेसलर रैवल ने फाइट जीत ली तो उसने ओपन चैलेंज देते हुए कहा कि यदि किसी भारतीय महिला में दम है तो मुझ से आकर लड़े, इस दौरान वहां पर राखी सावंत भी मौजूद थी। जिसके बाद  दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो गया।

पंचकूला सेक्टर-3 में रेसलिंग फाइट आयोजित थी। इस दौरान इस बिग फाइट में महिला रेसलरों ने भी भाग लिया था। केवल भारतीय ही नहीं बल्की कई विदेशी महिला रेसलरों ने भी भाग लिया था। मुकाबले के बाद जब विदेशी महिला रेसलर रैवल ने फाइट जीत ली तो उसने ओपन चैलेंज देते हुए कहा कि यदि किसी भारतीय महिला में दम है तो मुझ से आकर लड़े, लेकिन कोई महिला तैयार नहीं हुई।

इस दौरान वहां पर राखी सावंत भी मौजूद थी, विदेशी रेसलर की ललकार सुनकर राखी सावंत स्टेज पर आ गई और महिला रेसलर को चैलेंज देते हुए कहा कि यदि दम है तो उसके जैसा डांस करके दिखाए। इसके बाद दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो गया।

लोग राखी सावंत के ठुमकों पर हूटिंग कर रहे थे। कुछ लोगों ने विदेशी रेसलर को अंगूठा नीचे करके दिखाना शुरू कर दिया। राखी सावंत भी रैवल को चिढ़ाती हुई नजर आई। कुछ ही क्षण में रैवल को गुस्सा आ गया और उसने राखी को उठाकर नीचे पटक दिया। 

इसके बाद राखी जोर से चिल्लाने लगी और आसपास खड़े बाउंसर रिंग के अंदर आ गए और उन्होंने तुरंत राखी सावंत को उठाया और वहां से उठा कर ले जाने लगे। जिसके बाद राखी को तुरंत अस्पताल ले भर्ती कराया गया।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....