mynation_hindi

पिटाई के बाद राखी ने लगाई फोगाट बहनों से बदला लेने की गुहार

Published : Nov 13, 2018, 04:06 PM IST
पिटाई के बाद राखी ने लगाई फोगाट बहनों से बदला लेने की गुहार

सार

राखी का कहना है कि विदेशी रेसलर से बदला लिया जाए और मेरी तरफ से बदला फोगाट बहनें लें। 

पंचकूला सेक्टर-3 में हुई रेसलिंग फाइट में राखी सावंत को विदेशी महिला रेसलर ने पटक दिया था। 

जिसके बाद से राखी का हाल बेहाल हो गया है। राखी रेसलर के पटकने के बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

लेकिन अब उनको अस्पताल से छुट्टी मील गई है और अब वह अंबाला में ठहरी हुई हैं। इस दौरान उनसे मिलने मशहूर रेसलर ग्रेट खली मिलने पहुंचे। 

राखी सावंत को अंबाला में डॉक्टर्स भी लगातार चेक करने के लिए आ रहे हैं।

राखी का अपने इस हाल पर कहना है कि यह सब रचा रचाया खेल है। 

उनका कहना है कि तनुश्री दत्ता ने उनपर यह हमला कराया है ताकी वह कभी डांस न क पाए और अब राखी का कहना है कि विदेशी रेसलर से बदला लिया जाए और मेरी तरफ से बदला फोगाट बहनें लें। 


 

रेसलर ने अखाड़े में राखी सावंत को पटका, देखिए वीडियो

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद