mynation_hindi

साल 2020 में रानी मुखर्जी के ऊपर टूटा था दुखों का पहाड़, सबसे छुपा रखा था ये दर्द...

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 20, 2024, 06:44 PM ISTUpdated : Mar 21, 2024, 09:14 AM IST
साल 2020 में रानी मुखर्जी के ऊपर टूटा था दुखों का पहाड़, सबसे छुपा रखा था ये दर्द...

सार

Rani Mukherjee birthday special: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना 46वां जन्नदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग ने करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई है। रानी मुखर्जी के जीवन का सबसे दुखद पल साल 2020 में आया था जब एक्ट्रेस ने दूसरा बच्चा खो दिया था। 

Rani Mukherjee birthday special: रानी मुखर्जी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वो एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी फिल्म की खुद ही हीरो होती हैं। मर्दानी फिल्म में एक्ट्रेस के दमदार रोल ने लोगों के दिलों में खासी जगह बनाई। रानी मुखर्जी अक्सर अपने निजी जीवन के बारे में बातें नहीं करती हैं। पिछले साल ही रानी मुखर्जी ने अपने जीवन के सबसे दुखद पल के बारे में लोगों को बताया था। जानिए आखिर क्या हुआ था रानी मुखर्जी के साथ। 

साल 2020 में रानी मुखर्जी का हुआ था मिसकैरिज

कम ही लोगों को इस बात की जानकारी है कि रानी मुखर्जी दूसरी बार मां बनने वाली थी। साल 2020 में रानी जब पांच महीने की प्रेग्नेंट थी तो उनका मिसकैरिज हो गया था। रानी के लिए साल 2020 बहुत ही दर्द से भरा था। उस दौरान न तो रानी ने और न ही किसी और ने ये बात बाहर आने दी। 

रानी मुखर्जी ने मिसकैरिज के 10 दिन बाद ही नई फिल्म के लिए की थी 'हां'

भले ही ये बात सुनने में अजीब लगे लेकिन ये बात सच है कि एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने मिसकैरिज के 10 दिन बाद ही फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए हां कह दी थी। बिसनेस टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार रानी मुखर्जी ने इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि उस समय फिल्म डायरेक्ट निखिल आडवानी का फोन आया था। मैंने उन्हें तुरंत हां कह दी थी। मैंने फिल्म के लिए इसलिए हां की क्योंकि मैंने खुद को फिल्म से तुरंत कनेक्ट कर लिया था।   

इटली में रानी मुखर्जी ने की थी शादी

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा के साथ साल 2014 में इटली में शादी की थी। शादी के एक साल बाद दोनों आदीरा के पेरेंट्स बने थे। रानी मुखर्जी आखिरी बार साल 2023 में नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में दिखाई दी थीं।

ये भी पढ़ें:कम उम्र में Shreyas Talpade सहित ये एक्टर्स भी झेल चुके हैं हार्ट अटैक...

 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद