mynation_hindi

रणवीर सिंह के बाद SRK,अक्षय कुमार पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- नही है एक्टिंग करने की.....

Anshika Tiwari |  
Published : Mar 20, 2024, 11:28 AM ISTUpdated : Mar 20, 2024, 11:43 AM IST
रणवीर सिंह के बाद SRK,अक्षय कुमार पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- नही है एक्टिंग करने की.....

सार

Mukesh Khanna on Ranveer Singh: शक्तिमान के लीड रोल मुकेश खन्ना इन दिनों चर्चा में है। बीते दिनों रणवीर सिंह को शक्तिमान फिल्म के अनफिट बताने के बाद अब उन्होंने शाहरुख खान,अजय देवगन और अक्षय कुमार को भी लीड रोल के लिए अनपरफेक्ट बता डाला है। 

इंटरनेटमेंट डेस्क। ज्यादातर लोग मुकेश खन्ना के शो शक्तिमान को देखकर बड़े हुए हैं। 90 के दशक के इस सुपरहिट ड्रामा पर फिल्म (Shaktiman movie) बनने वाली है हालांकि उससे पहले जो रायता फैलता नजर आ रहा है वो फिल्म से ज्यादा दर्शकों ध्यान खींच रहा है। शो में लीड रोल निभाने वाले मुकेश खन्ना अपने बयानों के लिए जानें जाते हैं। बीते दिनों फिल्म में रणवीर सिंह को लेकर उन्होंने ऐसी स्टेटमेंट दी की बवाल मच गया था। खन्ना ने कहा था कि रणवीर सिंह की छवि कुछ ऐसी है कि वह कभी शक्तिमान का रोल निभा ही नहीं सकते। यहां तक तो ठीक था लेकिन अब उन्होंने फिल्म के लिए SRK,अक्षय कुमार और अजय देवगन को लेकर भी ऐसा बयान दिया है कि फैंस उसे पचा नहीं पा रहे हैं। दरअसल, मुकेश का कहना है कि ये तीनों एक्टर्स का चेहरा शक्तिमान का मेन लीड रोल प्ले करने के लिए परफेक्ट नहीं है। 

मुकेश खन्ना ने बड़े एक्टर्स ने किया किनारा

हाल ही में मुकेश खन्ना से एक इंटरव्यू में शक्तिमान शो पर बन रही फिल्म पर सवाल किया गया। जिसमें उनसे कास्टिंग पर पूछा गया कि खबरें आ रही हैं कि रणवीर सिंह से पहले शाहरुख खान को लीड रोल के लिए अपरोच किया जा सकता है। जिस पर उन्होंने कि मैं इस पर कोई भी रिएक्शन नहीं देना चाहूंगा लेकिन ये जरुर कहना चाहूंगा कि इन एक्टर्स की छवि शक्तिमान के रोल के हिसाब से फिट नहीं बैठती है। शक्तिमान को जो चेहरा चाहिए वो किसी के पास भी नहीं है। ऐसे में किसी नए एक्टर को फिल्म के लिए कास्ट किया जाना चाहिए। वहीं शक्तिमान का सीधा संबंध बच्चों से है। तो आप मेरा विचार जानेंगे तो मैं यहीं कहूंगा कि किसी नए लड़के को मौका दिया जाए। 

मुकेश खन्ना के बयान पर भड़के यूजर्स

वहीं इससे कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना ने वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले काफी वक्त से खबरें चल रही थीं कि रणवीर सिंह शक्तिमान फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगे। मैं कई दिनों तक चुप रहा लेकिन जब चैनलों ने भी ये खबर चलाई तो मुझे मुंह खोलना पड़ा। कहा कि कुछ एक्टर्स की छवि ऐसी होती है कि वह शक्तिमान का किरदार नहीं निभा सकते चाहे वह कितना बड़ा रुतबा क्यों ना रखता हो। हालांकि कुछ घंटों बाद उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया। वहीं उनका ये रिएक्शन कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने मुकेश खन्ना को क्रिटीसाइज करना शुरू कर दिया जबकि कुछ नेटिजंस उनकी बात से सहमत दिखे। 

ये भी पढ़ें- पहली फिल्म फ्लॉप, नहीं मिला काम, फिर ऐसे किया इंडस्ट्री पर इस एक्ट्रेस ने राज

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....