mynation_hindi

रीया ने महेश भट्ट के साथ शेयर की ऐसी फोटो, लोगों ने किया जम के ट्रोल

Published : Sep 21, 2018, 02:40 PM IST
रीया ने  महेश भट्ट के साथ शेयर की ऐसी फोटो, लोगों ने किया जम के ट्रोल

सार

दर्शक अभी अनूप-जसलीन के शॉक से उबर भी नहीं पाए थे, कि रिया चक्रवर्ती ने महेश भट्ट के साथ अपनी तस्वीर शेयर करके एक और धमाका कर दिया।

महेश भट्ट के जन्मदिन के मौके पर फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने उनके साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। फोटो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की बाते करना शुरू कर दी है। इन फोटो को देख ट्रोलर का कहना है कि यह दोनों बिल्कुल बिग बॉस की चर्चित जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन से मेल खाती है।

महेश भट्ट बॉलीवुड के मशहूर व कामयाब निर्देशकों में आते हैं और हाल ही में यह 70 साल के हो गए हैं। महेश के जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री रिया ने जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने साथ महेश की तस्वीरें शेयर की है।

रिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘’मेरे बुढ्ढा को जन्मदिन की बधाई। सर यह हम हैं, आप ने मुझे प्यार से थामा। आपने मेरे साथ प्यार जताया। आपने मुझे हमेशा आजाद होकर उड़ना सिखाया। आप एक ऐसा प्रकाश हैं जो आपके संपर्क में आने वाले हर एक शख्स को रोशन कर देता है।‘’

रिया की इन तस्वीरों में महेश ने उन्हें गले लगाया हुआ हैं जिसको लोगों ने आपत्तिजनक ठहराया है। कई लोगों ने कहा क्या उनका महेश भट्ट के साथ अफेयर चल रहा है। एक शख्स ने लिखा बिग बॉस का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है।

उम्र के फासले की वजह से रिया की महेश भट्ट के साथ की फोटोज ट्रोलर्स के निशाने पर हैं और लोग इसकी तुलना अनूप-जसलीन से कर रहे हैं।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....