कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे ऋषि कपूर, अब हैं कैंसर मुक्त

By Team MyNationFirst Published Apr 30, 2019, 2:42 PM IST
Highlights

अभिनेता ऋषि कपूर कई महीनों से विदेश में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। हालांकि इस बात का खुलासा किसी ने नहीं किया था कि कपूर किस बिमारी से ग्रस्त थे। लेकिन अब इस बात का खिलासा हो गया है। 

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर कई महीनों से विदेश में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। हालांकि इस बात का खुलासा किसी ने नहीं किया था कि कपूर किस बिमारी से ग्रस्त थे। अब उनके एक दोस्त ने खुलासा किया है कि कपूर कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे। साथ ही कपूर के दोस्त ने दावा किया है कि वह अब पूरी तरह से कैंसर मुक्त हैं।

गौरतलब है कि ऋषि और उनके परिवार ने उनकी बीमारी को लेकर पूरी तरह गोपनियता बना कर रखी थी। अब जब यह खबर सामने आ गई है तो साथ में खुशखबरी भी  है कि वह कैंसर जैसी बिमारी से लड़कर जीत चुके हैं।

जी हां, दरअसल मशहूर बॉलीवुड फिल्ममेकर राहुल रवैल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में ऋषि कपूर की सेहत से जुड़ा अपडेट शेयर किया है। उन्होंने ऋषि कपूर संग एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ''ऋषि कपूर (चिंटू) कैंसर फ्री हैं।''

इससे पहले रणधीर कपूर ने उन सभी रिपोर्ट्स को गलत बताया था जिनमें ऋषि को कैंसर होने की बात कही गई थी।

लेकिन बीमारी के चलते जितनी भी तस्वीरे ऋषि की सामने आई थी उनको देखकर फैंस कयास लगा रहे थे कि अभिनेता किसी बड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा था क्योंकि ऋषि कपूर की सेहत में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही थी।

वह पहले से काफी कमजोर हो गए हैं। मगर अब राहुल रवैल की पोस्ट ने ऋषि कपूर के फैंस को राहत दी है।

बता दें बीते दिन महाराष्ट्र में चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग हो रही जिसमें मुंबई की 6 सीटें पर वोट दिए गए थे। इस दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियां वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे और अपना वोट दिया। लेकिन ऋषि कपूर विदेश में होने के कारण वोट नहीं दे पाए। इस बात का दुख जताते हुए ऋषि ने पोस्ट किया था।

यहां पढ़िए क्या कहा ऋषि कपूर ने वोट न दे पाने पर- खराब सेहत के कारण ये बॉलीवुड स्टार नहीं दे पाया वोट, ट्वीट करके जताया दुख
 

click me!