क्या राज़ी हैं पापा ऋषि रणबीर-आलिया की शादी के लिए ?

 
Published : Jul 23, 2018, 08:16 PM IST
क्या राज़ी हैं पापा ऋषि रणबीर-आलिया की शादी के लिए ?

सार

आलिया-रणबीर के रिश्ते पर पापा ऋषि ने तोड़ी चुप्पी, शादी को लेकर कहीं यह बाते।

आलिया-रणबीर आजकल अपने रिलेशनशिप को लेकर खाफी चर्चाओं में रहते हैं। वैसे तो इन दोनों ने फिल हाल अपने प्यार की बात को दुनिया वालों के सामने कबूला नहीं है। लेकिन यह दोनों जब भी एक साथ मीडिया के सामने आते है तो अक्सर अपने रिश्तें का हिंट देते नजर आ ही जाते हैं।  

अब पिता ऋषि कपूर ने रणबीर की शादी को लेकर कहा कि अब रणबीर को शादी कर लेनी चाहिए। ऋषि ने यह भी कहा ‘’जब में 27 साल का था  तो मेैने शादी कर ली थी और रणबीर तो 35 साल का हो चुका है। उसको भी जल्दी शादी कर लेनी चाहिए’’।

ऋषि ने बयान देते हुए यह भी कहा कि रणबीर जिससे शादी करना चाहता है वह कर सकता है उन्हें इस बात से कोई आपत्ती नहीं है।  
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर