ऋषि कपूर वैसे तो बीमार हैं और लंदन में ईलाज करवा रहे हैं। लेकिन देश में चल रहे चुनावी माहौल पर उनकी पूरी नजर है। उन्होंने टेलीविजन पर लगातार चमकने वाले बीजेपी के एक बड़े नेता के समर्थन में ट्विट किया। लेकिन इसे लेकर उन्हें ट्विटर पर लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा।
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर इन दिनों अमेरिका में हैं और किसी गंभीर बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। लेकिन अपने फैंस के लिए वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ पोस्ट जरूर करते रहते हैं।
देश में इस समय लोकसभा चुनाव का माहौल है और बॉलीवुड इसको लेकर काफी एक्टिव है और लोगों को वोट देने के लिए अपील कर रहा है। ऋषि कपूर भी देश में हो रही चुनावी हलचल से दूर नहीं हैं और उन्होंने एक बीजेपी नेता के समर्थन में ट्वीट किया है।
ऋषि ने अपना ट्वीट बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा को बेस्ट ऑफ लक विश करते हुए लिखा है। ऋषि ने लिखा है- ‘आने वाले चुनावों के लिए अपने मित्र संबित पात्रा की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं।‘
This is to wish and bless my friend Sambit Patra all the best and success in the coming elections!
— Rishi Kapoor (@chintskap)इस ट्वीट के बाद संबित पात्रा ने भी अभिनेता को धन्यवाद कर ट्वीट का रिप्लाई किया है। उन्होंने लिखा है- ‘श्री ऋषि कपूर जी आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। जय जगन्नाथ।‘
Thanks for your kind blessings Sh Ji 🙏
जय जगन्नाथ। https://t.co/shxRl0nbgZ
अब ऋषि ने तो ट्वीट कर संबित पात्रा को बधाई दे दी लेकिन ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने उनके इस ट्वीट पर विवाद शुरू कर दिया है। एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया कि, “कितने पैसे मिले है यह ट्वीट करने के?”
आपको बता दें ऋषि पिछले कुछ महीनों से अमेरिका में हैं। उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा तो नहीं किया है, मगर वह पहले से काफी कमज़ोर हो गए हैं।