mynation_hindi

SOTY 2: ‘राधा तेरी चुनरी’ गाने पर Will Smith का डांस, टाइगर श्राफ के साथ वायरल हुआ वीडियो

Published : Apr 05, 2019, 12:35 PM IST
SOTY 2: ‘राधा तेरी चुनरी’ गाने पर Will Smith का डांस, टाइगर श्राफ के साथ वायरल हुआ वीडियो

सार

करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के गाने पर हॉलीवुड के स्टार विल स्मिथ का डांस सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो- 

हॉलीवुड के मशहूर और बेस्ट एक्टर्स में से एक विल स्मिथ कुछ महीनों पहले ही भारत के दौरे पर आए थे। भारत के इस दौरे पर आने के बाद विल स्मिथ ने अपनी इस यात्रा का एक वीडियो बना कर शेयर किया है। 

यह वीडियो आते ही काफी वायरल हो गया है। वीडियो के एक सीन में विल 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की टीम के साथ धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। अपने भारत दौरे के दौरान, विल स्मिथ ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के सेट पर जाकर बॉलीवुड फिल्ममेकिंग का अनुभव लिया और वहां पर मौजूद एक्टर्स टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया डांस करते हुए भी दिखे। 

वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में विल की एक छोटी सी झलक देखने को मिलेगी। यह देखना विल के फैंस के लिए एक सरप्राइज साबित हो सकता है।

बता दें कि विल स्मिथ ने अपने भारत दौरे के दौरान बॉलीवुड स्टार्स से भी मुलाकात की थी। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के इस गाने को साल 2018 में शूट किया गया था। यह फिल्म 10 मई को रिलीज होगी। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....