mynation_hindi

सलमान खान को दी ‘शेरा’ ने जान से मारने की धमकी

Published : Nov 20, 2018, 10:19 AM IST
सलमान खान को दी ‘शेरा’ ने जान से मारने की धमकी

सार

'शेरा' ने पहले सलमान के निजी सहायको को फोन किया और फिर सलमान के निजी नम्बर की मांग की, संपर्क ना होने पर सलमान को जान से मार देने की धमकी देना शुरू कर दी। 

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मार देने की धमकी मिली है। सबसे पहले फोन सलमान के निजी सहायको को आया। जिसके बाद शेरा ने उनसे सलमान के निजी नंबर की मांग की, नंबर न मिलने पर शेरा भड़क गया और सलमान को जान से मारने की धमकी देने लगा। 

सलमान को फोन पर धमकी मिलने के बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई और जिस नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी उसका पता लगाया गया। जिसके बाद धमकी देने वाले को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी शाहरूख गुलाबनबी उर्फ शेरा है। शेरा ने गिरफतार होने के बाद पुलिस को बताया कि वह बॉलीवुड में काम करने का मौका चाहता था। वह चाहता था कि फिल्म इंडस्ट्री में सलमान उसके ‘‘गॉडफादर'' बनें। पुलिस के अनुसार शेरा ने 6 अक्टूबर को फोन पर सलमान की निजी सहायक को फोन किया और अभिनेता का निजी नम्बर मांगा।

अधिकारी ने बताया,‘‘ जब निजी सहायक ने नम्बर देने से इनकार कर दिया तो उसने अभिनेता को गाली देना शुरू कर दिया और उन्हें (सलमान) जान से मारने की धमकी दी।'' उन्होंने बताया कि इसके बाद शेरा ने 13 नवम्बर को सलमान के पिता सलीम खान को फोन दिया और अभिनेता का नम्बर मांगा। उसने दावा किया कि वह गैंगस्टर छोटा शकील के लिए काम कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि सलीम खान ने सलमान का नम्बर देने से मना कर दिया तो शेरा ने उन्हें धमकी दी।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरिश अनावकर ने बताया कि पुलिस से संपर्क किए जाने के बाद हमने बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि शेरा को इलाहाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। शेरा को सोमवार को मुम्बई लाया गया और एक अदालत में पेश किया गया।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....