mynation_hindi

Arbaaz Khan की दूसरी वाइफ शूरा का 'काला सच',महीनों तक फैमिली से छुपाई इतनी बड़ी बात

Anshika Tiwari |  
Published : Mar 16, 2024, 02:01 PM IST
Arbaaz Khan की दूसरी वाइफ शूरा का 'काला सच',महीनों तक फैमिली से छुपाई इतनी बड़ी बात

सार

Arbaaz Khan 2nd wife Shura Khan: एक्टर अरबाज ने बीते साल दिसबंर में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया है लेकिन इस बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि उनकी शादी से खान परिवार में काफी बवाल हुआ था यहां तक शूरा ने अपनी पास्ट लाइफ फैमिली से छिपा कर रखी थी। 

इंटरनेटमेंट डेस्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान ने जबसे से शूरा खान से शादी रचाई है तब वह सुर्खियों में बने हुए हैं। आए दिन दोनों को साथ में स्पॉट किया है। अक्सर अरबाज लविंग वाइफ पर प्यार लुटाते दिखते हैं लेकिन इसी बीच ऐसा खुलासा हुआ है जिसे सुनकर फैंस हैरान हो गए। दरअसल, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज की दूसरी शादी से उनके परिवारवाले खुश नहीं थे। यहां तक फैमिली में काफी बवाल भी हुआ था लेकिन बेटे की जिद के आगे सलीम और सलमा खान को झुकना पड़ा। इतना ही नहीं, शूरा एक बेटी की मां हैं ये बात भी उन्होंने खान फैमिली से छिपा कर रखी थी। 

अरबाज खान की दूसरी शादी पर बड़ा खुलासा

दरअसल, 2023 दिसबंर महीने में अचानक से खबर आई की अरबाज खान शादी रचाने वाले हैं,फैंस को लगा कि वह लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंडियानी संग सात फेरे लेंगे लेकिन जब मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान का नाम सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि शूरा ऐसी शक्सियत हैं जिन्हें पहले कोई जानता ही नहीं था। वहीं जूम की एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि अब अरबाज खान ने शूरा संग शादी की बात घर में की तो उस वक्त काफी बवाल मचा। हर कोई उनकी शादी के खिलाफ था। परिवाले शूरा खान से खुश नहीं थे और वे नहीं चाहते थे वह खान परिवार की बहू बने लेकिन अरबाज की जिद के आगे सबको झुकना पड़ा। बहनें अलवीरा और अर्पिता शूरा के पास्ट को लेकर खुश नहीं थीं।

अरबाज खान की फैमिली से शूरा ने छिपाया सच

ये तो बात सब जानते हैं अरबाज की तरह शूरा की भी ये दूसरी शादी है। वह पहले पति से तलाक लेकर अलग रह रही थीं लेकिन जिस तरह पिता अरबाज की शादी में बेटे अरहान खान की एपियरेंस बहुत कुछ बयां कर रही थीं वैसे ही शूरा का अपनी बेटी को छुपा कर रखना कई सवाल खड़ा करता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कथित तौर पर शूरा ने खान परिवार को ये नहीं बताया था कि वह 8 साल की बच्ची की मां हैं। जब ये बात अर्पिता खान और अलवीरा अग्निहोत्री को पता चली तो वही गुस्से से लाल हो उठीं हालांकि इसके बाद भी अरबाज शादी के बात पर अड़े रहे और अर्पिता के घर पर 24 दिसंबर 2023 को दोनों का मुस्लिम रीति-रिवाजों से निकाह हुआ।   

सोशल मीडिया पर फैंस हुए शॉक्ड 
 वहीं जैसे ही ये न्यूज इंटरनेट पर वायरल हुई वैसे ही फैंस शॉक्ड हो गए। फिलहाल अरबाज और शूरा इस वक्त हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं दोनों को अक्सर साथ में लविंग मूमेंट शेयर करते देखा जाता है। खैर, इस मामले में क्या अपडेट आती है ये तो देखने वाली बात होगी। 

ये भी पढ़ें- जब अमिताभ बच्चन हो गए थे दिवालिया, पत्नी जया की एक कोशिश ने पहुंचाया फर्श से अर्श तक...
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....