सलमान खान के बर्थडे की वजह से रोकनी पड़ी 'भारत' की शूटिंग

Published : Dec 17, 2018, 01:42 PM IST
सलमान खान के बर्थडे की वजह से रोकनी पड़ी 'भारत' की शूटिंग

सार

सुपरस्टार सलमान खान इन दिनो अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में लगे हुए हैं। लेकिन अब फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनो अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में लगे हुए हैं। लेकिन अब फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। फिल्मकार अली अब्बास ने जानकारी दी है कि फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग नये साल से शुरू होगी।

इस बात की जानकारी अब्बास ने ट्विटर के जरिए दी है उन्होंने लिखा है,‘‘फिल्म ‘भारत' की दिल्ली और पंजाब में शूटिंग पूरी। आखिरी चरण की शूटिंग नए साल में शुरू की जाएगी...भाई (सलमान खान के) के जन्मदिन वाले महीने में कौन काम करता है..पर हम संपादन (एडिटिंग) के काम में लगे हैं।''

यह फिल्म शुरूआत से ही चर्चा में बनी हुई है जब से प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म करने से इनकार कर दिया था। प्रियंका को फिल्म में मुख्य भूमिका में लिया गया था लेकिन उनके मना कर देने के कारण यह फिल्म कैटरीना कैफ को ऑफर कर दी गई और अब वह सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही भी फिल्म में नजर आएंगे।

बता दें सलमान खान का 27 दिसम्बर को 53वां जन्मदिन है। ऐसे में फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है और सलमान के बर्थडे के लिए पूरा महिना दे दिया गया है।  

फिल्म ‘भारत' अगले साल ईद पर रिलीज होने की संभावना है। यानी 5 जून 2019 को फिल्म रिलीज होगी। 
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर