दिलीप कुमार के बंगले पर लैंड माफिया की नजर, PM मोदी से मांगी मदद

By Team MyNationFirst Published Dec 17, 2018, 10:26 AM IST
Highlights

सायरा बानो ने पीएम मोदी से मांगी ट्वीट कर मदद, प्रॉपर्टी हथियाने की मिल रही है धमकी। 


बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से अपनी प्रॉपर्टी बचाने के लिए मदद मांगी है। सायरा बानो ने अपने ट्वीट के जरिए बताया है कि, एक बिल्डर उनकी प्रॉपर्टी हथियाने की कोशिश कर रहा है। यह बिल्डर हाल ही में जेल से रिहा हुआ है। ऐसे में सायरा को डर है कि कहीं वह दोबारा से उनका बंगला हथियाने की कोशिश न करे। सायरा बानो ने ट्वीट कर पीएम मोदी से मिलने की इच्छा भी जाहिर की है। 

सायरा बानो ने ट्वीट रविवार को दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, 'दिलीप कुमार का पाली हिल और बांद्रा में घर है। बिल्डर समीर भोजवानी इस प्रॉपर्टी को हड़पने की कोशिश कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, समीर भोजवानी हाल ही में जेल से छूटा है। इसके पहले महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से शिकायत की गई थी। उनके आश्वासन के बाद भी इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया। पद्म विभूषण दिलीप कुमार को डराया जा रहा है। इस सिलसिले में आपसे मिलना चाहती हूं, प्लीज मदद करें।'

Request from Saira Banu Khan: The Hon’ble Shri
Sir, Land Mafia Samir Bhojwani realeased from Jail. No Action Taken despite assurances by CM
Padma Vibhushit betrayed, Threatened by money n muscle power. Request meeting wth u in

— Dilip Kumar (@TheDilipKumar)

इसी के साथ सायरा बानो ने यह भी जानकारी दी है कि बिल्डर ने प्रॉपर्टी के नकली कागजात भी बनवा लिए हैं और इस काम में कुछ सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं जो उस बिल्डर की मदद कर रहे हैं। 

बता दें सायरा बानो ने इस साल जनवरी में बिल्डर समीर भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने इस मामले में भोजवानी के खिलाफ गड़बड़ी का केस दर्ज किया था। ईओडब्ल्यू की टीम ने भोजवानी के दफ्तर में छापा भी मारा था। वहां से हथियार, फर्जी कागजात भी बरामद हुए थे। जिसके बाद अप्रैल में भोजवानी को गिरफ्तार किया गया। हाल ही में वह जमानत पर रिहा हुआ है।

click me!