mynation_hindi

गद्दारी या देशभक्ति ? Tiger-3 का टीजर OUT

Anshika Tiwari |  
Published : Sep 27, 2023, 11:45 AM ISTUpdated : Sep 27, 2023, 11:48 AM IST
गद्दारी या देशभक्ति ? Tiger-3 का टीजर OUT

सार

Tiger 3 Teaser Out. सलमान खान- कटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के तैयार है। बधुवार को यशराज फिल्म के बैनर तली बनी फिल्म Tiger-3 का टीजर सामने आया है। जिसमें सलमान खान एक्शन और बेहतरीन डायलॉग से सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार है।   

इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी सलमान खान (salman khan)और कैटरीना कैफ (katrina kaif) फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फैंस दोनों की केमेस्ट्री देखने का इंतजार लंबे वक्त से कर रहे हैं। दोनों सितारे बी टाउन के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी राज करत हैं। सलमान-कटरीना को 4 साल पहले फिल्म भारत (bharat) में एक साथ देखा गया था। अब दोनों दिवाली पर ek tha tiger 3 (एक था टाइगर-3) के जरिए धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। 

रिलीज हुआ Tiger 3 का ट्रेलर

सलमान खान (salman khan)और कैटरीना कैफ (katrina kaif) की फिल्म Tiger 3 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। टीजर में भाईजान धांसू डायलॉग और जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रह हैं। वहीं फिल्म में सस्पेंशन बरकरार है कि टाइगर देशभक्ति करता है या फिर गद्दारी। फिलहाल फैंस को फिल्म का टीजर काफी पसंद आया है।

 

Tiger-1,2 को मिला दर्शकों का प्यार

बता दें, फिल्म tiger का पहला पार्ट 2012 में आया था। रिलीज होने के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। दूसरी बार फिल्म ने 2017 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म के दूसरे पार्ट को भी फैंस ने खूब सराहा था और जमकर प्यार दिया था। अब एक बार फिर Tiger-3 लोगों की एक्शन का पूरा मजा देने के लिए तैयार है। यशराज बैनर तले बनी फिल्म में सलमान-कटरीना के अलावा इमरान हाशमी (imran hashmi) भी लीड रोल में नजर आएंगे। जबकि किंग खान SRK कैमियो करते दिखेंगे। फिल्म 10 नवबंर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद