कपिल के शो में आखिरकार कर ही दिया सलमान खान ने खुलासा, इस वजह से नहीं की अब तक शादी

Published : Jan 02, 2019, 11:12 AM IST
कपिल के शो में आखिरकार कर ही दिया सलमान खान ने खुलासा, इस वजह से नहीं की अब तक शादी

सार

कपिल शर्मा के इस हफ्ते टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड में भाईजान सलमान खान नजर आने वाले हैं। शो के टेलिकास्ट होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

कपिल शर्मा के इस हफ्ते टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड में भाईजान सलमान खान नजर आने वाले हैं। सलमान शो में अकेले नजर नहीं आने वाले उनके साथ अरबाज खान और सोहेल खान भी मस्ती करते नजर आएंगे।  

शो के टेलिकास्ट होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। उन्होंने बताया की शादी ना करने की पीछे का कारण संजय दत्त भीं हैं।

दरअसल जब कपिल ने सलमान से शादी को लेकर सवाल पूछा तो सलमान ने संजय दत्त का एक किस्सा सुनाया। सलमान ने बताया कि, एक बार संजय दत्त उन्हें शादी करने की सलाह दे रहे थे कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिेए, उसी बीच उनकी पत्नी का फोन बार-बार आने लगा। जिसके बाद संजय दत्त वहां से चले गए। जिससे सलमान खान को समझ आ गया कि शादी करना कितना मुश्किल है। सलमान खान का यह वाक्य सुनने के बाद कपिल शर्मा जज नवजोत सिद्दू के साथ वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे। 

इस किस्से से सलमान खान संजय दत्त का मजाक उड़ा रहे थे क्योंकि वह सलमान को शादी करने की सलाह दे रहे थे। बता दें सलमान खान इन दिनों कईं प्रोजेक्ट में बिजी हैं। इस साल सलमान कि फिल्म ‘भारत’ ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर हैं।
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर