mynation_hindi

तो कभी नहीं करेंगे सलमान खान अब इस तरह के रोल

Neha Dogra |  
Published : Sep 19, 2018, 09:17 AM IST
तो कभी नहीं करेंगे सलमान खान अब इस तरह के रोल

सार

सुपरस्टार सलमान खान के चाहने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है और उनके फैंस उन्हें काफी फॉलो भी करते हैं इसी के चलते सलमान ने एक अहम फैसला लिया है।

सलमान खान बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाले कलाकारों में से एक हैं। देश से लेकर दुनिया तक हर तरफ उनके प्रशंसक छाए हुए हैं। सलमान के अंदाज व लुक को उनके फैंस अक्सर फॉलो करते रहते हैं। इसी वजह से सलमान ने तय किया है कि वह फिल्मों में कभी भी नेगेटिव रोल नहीं करेंगे। सलमान ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह नहीं चाहते कि उनकी वजह से किसी के जीवन में समसया आए।

सलमान ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा- मैं काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं। मैंने यह देखा है कि फिल्म के एक्टर्स जो रोल प्ले करते हैं, उसे देखने वाले कभी-कभी फॉलो करने की भी कोशिश करते हैं। वह आंख मूंद कर अपने फेवरेट स्टार्स के कैरेक्टर और उसकी स्टाइल को दोहराते हैं। इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं कभी भी नेगेटिव रोल नहीं करूंगा।

बता दें इन दिनों सलमान भारत फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और इनके साथ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। इसके अलावा सलमान अपने अपकमिंग शो बिग बॉस 12वां की भी तैयारियों में व्यस्त हैं।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....