mynation_hindi

कॉलेज के कैंपस में 'लैला' गाने पर थिरकीं सनी लियोनी, देखें वीडियो

Published : Sep 19, 2018, 09:17 AM IST
कॉलेज के कैंपस में 'लैला' गाने पर थिरकीं सनी लियोनी, देखें वीडियो

सार

अपनी अगली वेब सीरीज की प्रमोशन के दौरान सनी पहुंची एक कॉलेज कैंपस में, गाने ‘लैला’ पर लगाए ठुमके फैंस हुए दीवाने

सनी लियोनी की पहली बायोपिक वेब सीरीज करणजीत कौर को लोगों ने खूब पसंद किया था। पहले पार्ट की सफलता के बाद अब करणजीत कौर का दुसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज होने वाला है। सनी ने अपने अगले वेब सीरीज का प्रमोशन शुरू कर दिया है, प्रमोशनल एक्टिविटी के दौरान वह अपने फैन्स के साथ डांस करती नजर आईं। 

सनी लियोनी का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सनी स्टेज पर फिल्म ‘रईस’ के गाने ‘लैला मैं लैला’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। बता दें असल में भी ‘लैला’ गाने पर सनी लियोनी ने ही परफोर्म किया था और उनके साथ शाहरुख खान ने भी परफोर्म किया था।  

बात करें सनी लियोनी की बायोपिक वेब सीरीज की तो, पहली सीरीज में सनी का बचपन दिखाया गया था और दूसरे वेब सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि सनी के एडल्ट इंडस्ट्री में जाने से उनके घर वालों को क्या-क्या झेलना पड़ा था। साथ ही इस सीजन में यह भी दिखाया जाएगा कि कैसे सनी ने एडल्ट फिल्मों में कदम रखा था।  
 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद