mynation_hindi

‘कानपुर वाले खुरानाज’ फैमिली से मिलने पहुंची सपना चौधरी, सुनिल ग्रोवर के साथ किया जमकर डांस, देखें वीडियो

Published : Jan 30, 2019, 01:21 PM IST
‘कानपुर वाले खुरानाज’ फैमिली से मिलने पहुंची सपना चौधरी, सुनिल ग्रोवर के साथ किया जमकर डांस, देखें वीडियो

सार

सुनिल ग्रोवर का शो ‘कानपुर वाले खुरानाज’ में हाल ही में सपना चौधरी ने एंट्री ली थी।

सुनिल ग्रोवर का शो ‘कानपुर वाले खुरानाज’ में हाल ही में सपना चौधरी ने एंट्री ली थी। शो में सपना ने अपने डांस से तहलका मचा दिया। सपना चौधरी ने अपने हिट हरियाणवी गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर धमाकेदार डांस किया है। सपना ने स्टेज पर अकेले नहीं बल्कि सुनिल ग्रावर ने भी उनके साथ ठुमके लगाए और सभी का दिल जीत लिया। 

सपना सुनिल के शो में अपनी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’ की प्रमोशन के लिए पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने जमकर मस्ती की और अपने डांस से शो में अलग ही मस्ती का माहौल बना दिया। यहां तक की शो की जज फरा खान भी सपना औख सुनिल तो डांस करते देख अपने आप को नहीं रोक पाई और वो भी स्टेज पर आ कर थिरकने लगी। 

सपना चौधरी ने इस शो पर धमाल मचा दिया। उन्होंने यहां अपने कई हिट गानो पर डांस किया। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

बता दें सपना चौधरी भोजपुरी, पंजाबी और हरियाणवी सिनेमा की भी सनसनी बन चुकी हैं।  अब बॉलीवुड में अपनी डेब्यू फिल्म लेकर आ रही हैं जिसका नाम है ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’। इस फिल्म में वह एक आईपीएस अफसर के किरदार में दिखाई देंगी।
 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद