mynation_hindi

सपना चौधरी का मॉडर्न लुक छाया इंटरनेट पर, रिलीज हुआ नया सॉन्ग

Published : Jun 09, 2019, 05:51 PM IST
सपना चौधरी का मॉडर्न लुक छाया इंटरनेट पर, रिलीज हुआ नया सॉन्ग

सार

हरियाणवी स्टार सपना चौधरी का नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने में सपना का मॉडर्न लुक देखने को मिल रहा है। जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं, आप भी देखिए।

मशहूर डांसर सपना चौधरी अपने डांस और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। जब भी सपना का कोई नया गाना या वीडियो आती है तो वह इंटरनेट पर वायरल हो ही जाती है। ऐसे में एक बार फिर सपना का एक नया गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें सपना का लुक काफी मॉडर्न है। 

सपना के इस गाने का नाम ‘नचके दिखा दे’ है। जिसे वसीम शेख ने T-series के बैनर तले रिकॉर्ड किया है। वसीम शेख ने अपने पिछले गाने 'वूफर वूफर' से भी लोगों को प्रभावित किया था। 

अब उनके इस नए गाने को रिलीज़ हुए अभी केवल चार दिन हुए है और अब तक ये गाना 13 लाख से अधिक बार यू ट्यूब पर सुना और देखा जा चूका हैं। इस पंजाबी गाने पर सपना चौधरी ने ठुमके लगाकर इस गाने में जान डाल दी हैं। इसके साथ यह गाना नए रिकार्ड्स और एक म्यूजिक एंथम बनने के लिए बिलकुल तैयार हैं। 

गाने को अर्बन लुक दिया गया है। गाने को देखने से लगता हैं कि इसपर वसीम व सपना दोनों की ही मेहनत रंग लायी है। दोनों साथ में ख़ूबसूरत लग रहे हैं। सपना इस गाने में बोल्ड अवतार में नज़र आयी है। जबकि वसीम ठीक-ठाक लग रहे है। इस गाने के बारे में बताते हुए सपना चौधरी ने कहा,’जब मैंने यह गाना सुना, मैं इसमें फीचर होने के लिए मना ही नहीं कर पायी। यह गाना बहुत ही उत्साह से भरा हुआ है और इसमें डांस कर मुझे मजा आया।’ देखिए गाना- 

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....